एक जनवरी से वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन

एक जनवरी से वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी  छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05117/05118 छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 01, 02, 03, 04, 13, 14, 15,16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31 जनवरी एवं 01, 02, 13, 14, 15, 16 फरवरी, 2026 को तथा झूसी से 03, 04, 05, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27 जनवरी एवं 01, 02, 03, 15, 16, 17 फरवरी, 2026 को किया जायेगा।

गाड़ी संख्या  05117 छपरा-झूसी माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 01, 02, 03, 04, 13, 14, 15,16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31 जनवरी एवं 01, 02, 13, 14, 15, 16 फरवरी, 2026 को छपरा से 19.50 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 20.17 बजे, सहतवार से 20.36 बजे, बलिया से 21.00 बजे, फेफना से 21.14 बजे, चित बड़ा गाँव से 21.24 बजे, करीमुद्दीनपुर से 21.40 बजे, यूसूफपुर से 21.56 बजे, गाजीपुर सिटी से 22.35 बजे, नन्दगंज से 22.53 बजे, औड़िहार से 23.15 बजे दूसरे दिन वाराणसी सिटी से 00.05 बजे, वाराणसी जं. से 00.20 बजे, बनारस से 00.40 बजे, माधो सिंह से 01.14 बजे, ज्ञानपुर रोड से 01.28 बजे तथा हंडिया खास से 01.50 बजे छूटकर झूसी 03.15 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05118 झूसी-छपरा माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 03, 04, 05, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27 जनवरी एवं 01, 02, 03, 15, 16, 17 फरवरी, 2026 को झूसी से 07.00 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 07.25 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07.50 बजे, माधो सिंह से 08.06 बजे, बनारस से 09.10 बजे, वाराणसी जं. से 09.30 बजे, वाराणसी सिटी से 09.50 बजे, औंड़िहार से 10.25 बजे, नन्दगंज से 10.49 बजे, गाजीपुर सिटी से 11.30 बजे, यूसूफपुर से 11.50 बजे, करीमुद्दीपुर से 12.06 बजे, चित बड़ागाँव से 12.22 बजे, फेफना से 12.40 बजे, बलिया से 13.10 बजे, सहतवार से 13.31 बजे, सुरेमनपुर से 13.51 बजे छूटकर छपरा 15.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आ. के 02 एवं सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 14 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़े Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

एक जनवरी से वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी  छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन एक जनवरी से वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त...
जाते-जाते बलिया के कुछ युवाओं को नौकरी देगा 2025, साक्षात्कार से होगा चयन
30 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया में ट्रेलर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत ; पति का चल रहा उपचार
अपनी प्रस्तुतियों से पूरी महफिल पर छा जाते थे पं. काशी प्रसाद मिश्र
शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ाया, हेडमास्टर पर परेशान करने का आरोप
संकल्प रंगोत्सव ने जीत लिया बलिया का दिल