संकल्प रंगोत्सव ने जीत लिया बलिया का दिल

संकल्प रंगोत्सव ने जीत लिया बलिया का दिल

बलिया : तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह संकल्प रंगोत्सव का आखिरी दिन चरणदास चोर नाटक और सुप्रसिद्ध ग़ज़ल गायक मंजय सिंह के नाम रहा। 26 से 28 दिसंबर तक चले इस नाट्य समारोह में बलिया के लोगों को एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय स्तर के नाटकों का मंचन देखने को मिला। इसके अलावा रंग विमर्श, रंग संगीत लोक गीत, ग़ज़ल गायन और लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम स्थल पर लगी कला प्रदर्शनी की भी लोगों ने खूब सराहना की।

संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया के 20 वें वर्षगांठ पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह के आखिरी दिन की शुरुआत मंजय सिंह के ग़ज़ल गायकी से हुई। मंजय सिंह की शानदार गायकी का देर तक श्रोता आनन्द लेते रहे। उसके बाद जनपद की उन चार विभूतियों को संकल्प सम्मान से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय फलक पर बलिया का नाम रौशन किया है। इसमें रंगमंच के क्षेत्र में रंग निर्देशक डॉ योगेन्द्र चौबे, कला के क्षेत्र में डॉ इफ्तेखार खान, कथा साहित्य के लिए उपासना जी और उपन्यास लेखन के लिए युवा लेखक अतुल राय को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, पुस्तक और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के तीसरे चरण में हबीब तनवीर की लिखित व आशीष त्रिवेदी द्वारा निर्देशित चरणदास चोर नाटक का मंचन संकल्प के रंगकर्मियों ने किया। नाटक में एक ऐसे चोर की कहानी है, जो अपने गुरु को दिए वचन को निभाने के लिए अपना प्राण त्याग देता है। लेकिन गुरु का वचन नहीं तोड़ता। नाटक जैसे समाप्त हुआ दर्शकों से भरा हाल तालियों से गूंज गया।

यह भी पढ़े फेफना खेल महोत्सव : क्लस्टर चार का आगाज, कबड्डी में इंदरपुर और आरके मिशन स्कूल ने मारी बाजी 

नाटक में चरणदास चोर की भूमिका में राहुल चौरसिया और रानी की भूमिका में ट्विंकल गुप्ता शानदार रही। स्वयं इस नाटक के निर्देशक आशीष त्रिवेदी के अलावा तुषार पाण्डेय, अभिमन्यु यादव, जेपी पाण्डेय, रितिक गुप्ता, यश, प्रीतम वर्मा, प्रियांशु चतुर्वेदी, रिया वर्मा, भाग्यशाली, खुशी कुमारी, ज्योति, खुशी, तुलसी, मौसम कुमार, रिषभ भी अपने किरदार में बेजोड़ रहे। संगीत शिवम कृष्ण और लाइट निखिल कुमार ने किया। नाट्य प्रस्तुति के बाद सभी कलाकारों को समाज सेवी धर्मेंद्र सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े BALLIA BREAKING : तत्कालीन कोतवाल समेत 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR का आदेश 

अंत में उन सभी सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने हर संभव मदद कर कार्यक्रम को सफल बनाया। संकल्प की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सांस्कृतिक उत्सव बलिया के लोगों के सहयोग और समर्थन की वजह से सम्पन्न हो पाया। संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। संचालन अचिंत्य त्रिपाठी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. कुंवर अरुण सिंह गामा, राकेश श्रीवास्तव, डॉ. अखिलेश सिन्हा, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, उमेश सिंह, सागर शेखर, उपेन्द्र सिंह, तुषार गुप्ता,  डॉ. कादम्बिनी सिंह, प्रवीण पाण्डेय, संजय सिंह, नितिश पाण्डेय, रामजी तिवारी, नन्दिनी तिवारी, रिया सविता सिंह, प्रदीप यादव, संजय यादव, समीर पाण्डेय, वन्दना गुप्ता, डा भवतोष पाण्डेय, डॉ जैनेन्द्र पाण्डेय, डॉ संतोष सिंह,डॉ मनजीत सिंह, मोहन जी श्रीवास्तव, डॉ राजेन्द्र भारती, अशोक जी पत्रकार, करूणानिधि तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में ट्रेलर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत ; पति का चल रहा उपचार बलिया में ट्रेलर ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत ; पति का चल रहा उपचार
बलिया : बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गात नवानगर चट्टी के पास सोमवार की देर शाम ट्रेलर की...
अपनी प्रस्तुतियों से पूरी महफिल पर छा जाते थे पं. काशी प्रसाद मिश्र
शिक्षक ने खुद को गोली से उड़ाया, हेडमास्टर पर परेशान करने का आरोप
संकल्प रंगोत्सव ने जीत लिया बलिया का दिल
बलिया में प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एक जनवरी से
बलिया के दिवंगत शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी से मिला 50 लाख
29 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल