घने कोहरे के बीच सर्द हवाओं ने बढ़ा दी ठंड : अलाव का सहारा ले रहे लोग, बलिया में ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखे बच्चे



बलिया : घने कोहरे के बीच सर्द हवाओं ने कंपकपी बढ़ा दी है।सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। ओस की बूंदें बारिश की फुहारों जैसी पड़ रही हैं। विजिबिलिटी शून्य से 10 मीटर तक पहुंच गई है। सोमवार को मौसम साफ रहने के बाद रात से ही कोहरे की परत बननी शुरू हो गई थी, जो मंगलवार सुबह तक घने कोहरे में बदल गई। अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। सर्द हवाओं से पहाड़ों जैसी ठंड महसूस हो रही है।
घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम है।वाहन चालक हेडलाइट और फ्लैशर जलाकर धीरे-धीरे चल रहे है। ठंड और गलन बढ़ने के कारण लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने पहले ही कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों के संचालन का समय बदल दिया है। छोटे-छोटे बच्चे ठिठुहते हुए बस्ता लिए स्कूल जाते दिखे। ठंड का असर केवल मनुष्यों पर ही नहीं, पशु-पक्षियों पर भी दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, क्रिसमस और नए साल पर भी मौसम बिगड़ा रहेगा। कोहरा पड़ेगा। सर्द हवाएं चलेंगी और बादल भी छाए रहेंगे।

Related Posts
Post Comments



Comments