Ballia News : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस की धूम



बलिया : क्रिसमस-डे की पूर्व संध्या पर मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरूखिया में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर को क्रिसमस के रंगों से सजाया गया था, जहाँ बच्चों ने "यीशु आया.... जागो जागो..." नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक रोचक माइम नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया गया। "यीशु आने वाला है......" नृत्य ने वातावरण में भक्तिरस घोल दिया।समारोह का शुभारंभ एक विशेष प्रार्थना सभा के साथ हुआ। विद्यालय के गायन समूह ने मनमोहक क्रिसमस सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण संगीतमय हो गया।
विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। इस नाटिका के माध्यम से उनके जीवन दर्शन और शांति के संदेश को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। प्रबंधक प्रेम किशोर ने बच्चों को कहा कि ऐसे त्योहार हमें प्रेम, करुणा और भाईचारे की सीख देते हैं।प्रधानाचार्य रवि पांडे ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि प्रभु यीशु के दिखाए मार्ग पर चलकर ही समाज का कल्याण संभव है। इस दौरान मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांता क्लॉज रहे। एचओडी अभिजीत किशोर ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म मानव कल्याण और पतित, निर्बल तथा भटके हुए लोगों की सहायता के लिए हुआ था। शिक्षिका तन्नू दुबे, प्रज्ञा, रुचि पांडे, मुस्कान सिंह, नेहा सिंह, स्वीटी गुप्ता ने सांता क्लॉज बनकर बच्चों के बीच टॉफियां, चॉकलेट और अन्य उपहार वितरित किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान रहा।

Related Posts
Post Comments



Comments