पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया : P-STAR परीक्षा में उत्साह, उमंग और नई उर्जा के साथ शामिल हुए विद्यार्थी

पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया : P-STAR परीक्षा में उत्साह, उमंग और नई उर्जा के साथ शामिल हुए विद्यार्थी

बलिया : P-STAR परीक्षा 2025 में विद्यार्थियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पिनैकल टेक्नो स्कूल की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी P-STAR परीक्षा का पहला चरण का आयोजन 24 नवंबर 2024 को विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें जिले भर से 186 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

परीक्षा केंद्र पर कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों ने कहा कि इस परीक्षा के बाद उनका उत्साह बढा है। परीक्षा केंद्र पर सुबह 10:00 बजे से ही विद्यार्थी पहुंचना शुरू हो गए थे, 10:30 पर प्रवेश पत्र चेक कर उन्हें सीटिंग प्लान के अनुसार कमरों में बैठाया गया। सुबह 11 बजे परीक्षा शुरू हुई।

कोई परीक्षा में पहली बार शामिल होकर उत्साहित था तो कोई दूसरी बार परीक्षा का हिस्सा बना। परीक्षा खत्म होने के बाद मोबाइल में सेल्फी लेकर बच्चों ने पलों को यादगार बनाया। परीक्षा को लेकर कुछ विद्यार्थी केंद्र पर सुबह जल्दी पहुंच गए थे यहां पहुंचे विद्यार्थी भी पढ़ाई में जूटे दिखाई दिए।

यह भी पढ़े राष्ट्रीय लोक अदालत : बलिया में 13 सितम्बर को उठाएं सस्ते और सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ, ऐसे वादों का करा सकते हैं निस्तारण

स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका पांडेय ने कहा कि इस तरह की परीक्षा में हिस्सा लेकर विद्यार्थी को काफी कुछ सीखने को मिलता है। इस तरह के ओलिंपियाड एग्जाम का आयोजन पिनैकल टेक्नो स्कूल के द्वारा हर साल कराया जाता है। 

यह भी पढ़े JNCU Ballia में नवप्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिए खास संदेश

परीक्षा का आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर प्रवीण पांडेय के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने बताया कि "परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आकलन एवं होशियार और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को लाभ पहुंचाना है। यह परीक्षा छात्रों कुछ IIT, NEET और CUET जैसे प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रेरित करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा यह ऐसा माध्यम है, जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है,कोई भी परीक्षा व्यक्तित्व श्रेष्ठता की पहचान और किसी स्थिति का सामना करने की तैयारी का निरीक्षण सदैव परीक्षा का उद्देश्य रहा है। P-STAR का दूसरा चरण 15 दिसम्बर 2024 को आयोजित होगा। 

 Pinnacle Techno School Ballia

परीक्षा से बढ़ा आत्मविश्वास

"परीक्षा देने आई आठवीं की छात्रा अन्नू सिंह ने बताया कि उनका नि:शुल्क फॉर्म भर गया था। इस तरह की परीक्षा का आयोजन भविष्य में जरूर होना चाहिए, इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।" स्कूल प्रशासन व सदस्यों द्वारा आए हुए अभिभावक एवं बच्चों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी अपने-अपने कार्य में तत्पर दिखाई दिए। परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन में सभी का अच्छा सहयोग रहा। परीक्षा के दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक और दीपक पांडेय, अशोक सिंह, अभिजीत, सलोनी, नितिशा, गुड़िया, अमित आदि लोग उपस्थित रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी
बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत