Road Accident in Ballia : पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
सिकन्दरपुर, Ballia News : रतसड़-खेजुरी मार्ग पर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र के डीएस स्कूल के समीप एक अनियंत्रित पिकाअप बाइक सवार युवक को चपेट में ले ली। हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसका साथी बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही युवक के घर कोहराम मच गया।
पकड़ी थाना क्षेत्र के पुर गांव निवासी 18 वर्षीय आकाश सिंह पुत्र अक्षयलाल सिंह अपने साथी राहुल सिंह पुत्र रमेश सिंह के साथ खेजुरी थाना क्षेत्र के रक्सा गांव स्थित अपनी रिस्तेदारी में जा रहा था। अभी ये लोग डीएस स्कूल के पास पहुंचे थे, तभी रतसड़ की तरफ से आ रही पिकअप ने पीछे से इनकी बाइक में टक्कर मार दी। तेज टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान आकाश सिंह की सांसे थम गयी।
अजीत कुमार पाठक
Comments