Road Accident in Ballia : जीप ने मारी बाइक में टक्कर, युवक की मौत
बैरिया, Ballia News : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरेमनपुर-रानीगंज मार्ग पर बुधवार की सुबह कमांडर जीप की टक्कर से कृष्णा यादव (20) पुत्र संतोष यादव (निवासी भोज के टोला) की मौत हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की जानकारी होते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया।
एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि सुबह-सुबह अपने खेत से सब्जी निकालकर कृष्णा यादव मधुबनी सब्जी मंडी में सब्जी बेचने जा रहा था। उधर, मधुबनी सेंट्रल बैंक शाखा के सामने सवारी बैठा कर मुंडन संस्कार में जा रही एक कमांडर जीप ने कृष्णा की बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। इससे कृष्णा यादव बाइक समेत सड़क पर गिर गया। घटना के बाद चालक कमांडर लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल कृष्णा यादव को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments