रेलवे की बड़ी खबर : डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें 19 जून तक निरस्त, कई का बदला रूट
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मण्डल के औंड़िहार स्टेशन यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य तथा औंड़िहार-भटनी खण्ड के मध्य औंड़िहार-सादात स्टेशनों के पैच दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण
-औंड़िहार से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05133 औंड़िहार-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-जौनपुर से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05134 जौनपुर-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-औंड़िहार से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05143 औंड़िहार-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-जौनपुर से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05144 जौनपुर-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-मऊ से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-प्रयागराज रामबाग से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-भटनी से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-औंड़िहार से 02 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-छपरा से 02 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-आजमगढ़ से 04 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 04 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-गाजीपुर सिटी से 05 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-प्रयागराज संगम से 05 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-भटनी से 10 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-बनारस से 10 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-गोरखपुर से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 30 मई से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-दरभंगा से 07 एवं 14 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 08 एवं 15 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-छपरा से 14 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 14 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
-शालिमार से 30 मई, 06 एवं 13 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15021 शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
-अहमदाबाद से 30 मई, 02, 03, 06, 07, 09, 10, 14, 15, 16, 17 एवं 18 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनल से 30 मई, 06 एवं 15 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जफराबाद-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनल से 31 मई, 07 एवं 14 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।
-दुर्ग से 02, 14 एवं 16 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
-बांद्रा टर्मिनस से 05 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
-सूरत से 05 एवं 12 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।
-छपरा से 14 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।
-ओखा से 07 एवं 14 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09525 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-बलिया-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09, 14 एवं 15 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-बलिया-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09, 14, 15, 16, 17 एवं 18 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
-गोरखपुर से 15 एवं 17 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-वाराणसी जं.-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलाई जायेगी।
-बरौनी से 11 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला छावनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।
-सीतामढ़ी से 15 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनल से 14 से 18 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
-वाराणसी सिटी से 30, 31 मई एवं 10 से 19 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी।
-लखनऊ जं. से 30 मई एवं 09 से 18 जून, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
-कोलकाता से 15 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
-गाजीपुर सिटी से 16 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी के स्थान पर वाराणसी सिटी स्टेशन से चलाई जायेगी।
रि-शिड्यूलिंग-
-गाजीपुर सिटी से 03, 06 एवं 10 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
-सीतामढ़ी से 01 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
-सीतामढ़ी से 06 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
-सीतामढ़ी से 10 एवं 11 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
-छपरा से 03 एवं 10 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
-छपरा से 17 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
-छपरा से 07 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी छपरा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
-बलिया से 08 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी बलिया से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
-बलिया से 15 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी बलिया से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
-गोरखपुर से 15 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी गोरखपुर से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
नियंत्रण
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30, 31 मई, 02, 03, 05, 06, 07, 10, 12, 16, 17 एवं 18 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30, 31 मई, 02, 03, 05, 06, 07 एवं 10 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे एवं अन्य रेलवे पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-बरौनी से 01 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला छावनी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे एवं अन्य रेलवे पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनल से 03, 10 एवं 17 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 22428 आनन्द विहार टर्मिनल-बलिया एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे एवं अन्य रेलवे पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-दुर्ग से 14 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-बरौनी से 15 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे एवं अन्य रेलवे पर 30-30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-नाहरलगुन से 17 जून, 2023 को प्रस्थान करने वाली 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे एवं अन्य रेलवे पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
Comments