Ballia News : बेटी के छठीआर पर हुईं दुआओं की बारिश



बलिया : बेटियां बोझ नहीं, बल्कि खुशियों, सम्मान और भविष्य का आधार होती हैं। वह घर में लक्ष्मी के समान आती हैं और अपने कर्मों से परिवार का नाम रोशन करती हैं। घर में बेटी का छठीहार एक परिवार ने कुछ खास अंदाज में मनाया। परिवार वालों ने बेटी के छठीआर पर सर्द हवाओं में ठिठुरते जरूरतमंदों को कम्बल भेंट किया, तो दुआओं की खूब बारिश हुई। करीब 350 गरीब और जरूरतमंदों में कम्बल वितरित कर बेटी का छठीहार मानने वाले बैरिया क्षेत्र के गोपालपुर दुबेछपरा निवासी त्रिवेणी तिवारी ने कहा कि इससे बड़ा सेवा कुछ भी नहीं है।
त्रिवेणी तिवारी ने कहा कि भीषण ठंड में लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। सरकारी सहायता औपचारिकता के बिना मिलना संभव नहीं है। ऐसे में अगर सामर्थ्यवान लोग आगे आकर ऐसे नेक कार्य करें तो गांव क्षेत्र में किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। कहा कि मेरे नाती ओजस तिवारी की बेटी का छठीहार था। ऐसे में मन में विचार आया कि गरीब और जरूरतमंदों में खुशी बांटने की मौका अच्छा है। बेटी के छठीआर पर कंबल वितरित कर पूरा परिवार आत्मिक खुशी का अहसास कर रहा है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक दीनानाथ तिवारी, संजय तिवारी, मंटू तिवारी, शशि मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments