बलिया : कोरोना से जंग को प्रधानों ने बढ़ाया जज्बाती कदम

बलिया : कोरोना से जंग को प्रधानों ने बढ़ाया जज्बाती कदम


सिकन्दरपुर, बलिया। नवानगर ब्लाक के प्रधानों ने कोरोना से जंग में अपना मानदेय न्योछावर किया है। यहां 50 ग्राम पंचायतों में 47 के प्रधानों ने एक-एक महीने का मानदेय, जबकि ग्राम पंचायत किशोर चेतन व सिवान कलां के प्रधानों ने 2-2 महीने का मानदेय व ग्राम पंचायत सिसोटार के प्रधान ने 3 महीने का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। बता दें कि प्रधानों का मानदेय 3500 रुपये है।

रमेश जायसवाल

Post Comments

Comments