बलिया DM का आदेश, अब आपकी Android Mobile जांच करेगी पुलिस

बलिया DM का आदेश, अब आपकी Android Mobile जांच करेगी पुलिस


बलिया: 'आरोग्य सेतु एप' हर किसी के स्मार्टफोन में हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने एक बार फिर से दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि हर दुकानदार, फर्म जिनके द्वारा दुकान खोली जाएगी, उनके साथ-साथ कार्यालय आने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी को यह एप्लीकेशन डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। वाहन या किसी भी प्रकार के पास के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के फोन में यह आरोग्य सेतु ऐप्प हो, इसके सत्यापन के बाद ही पास जारी किया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने कहा है कि ट्रेन या बस के माध्यम से बाहर से आने वाले प्रत्येक स्मार्टफोन धारक को ट्रांजिट स्थल (रेलवे या बस स्टेशन) पर अनिवार्य रूप से यह एप्लीकेशन डाउनलोड कराया जाए। सभी प्रकार के शासकीय कार्यालयों में कार्य के लिए आने वाले स्मार्टफोन धारक को भी यह एप्लीकेशन रखना अनिवार्य होगा। नहीं होने की दशा में तत्काल डाऊनलोड कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को चारों विन्दुओं से सम्बंधित इस आदेश का अनुपालन कराने को कहा है। वहीं, पुलिस विभाग को निर्देश दिया है कि चेकिंग के दौरान अब यह भी देखा जाए। घर से बाहर निकलने वाले व्यक्ति के पास अगर स्मार्ट फोन है तो उसमें यह ऐप होना ही चाहिए। 

जिलाधिकारी ने बताया कि आरोग्य सेतु एप के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव केस के आसपास के क्षेत्र में पहुंचने पर अलर्ट मिलने की व्यवस्था है। जनपद में विभिन्न प्रांतों से हजारों की संख्या में लोग ट्रेन या बस के माध्यम से आए हैं। हो सकता है उनमें भी कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति हो। इसलिए हर किसी के स्मार्टफोन में इस ऐप का होना अनिवार्य है, ताकि अलर्ट मिल सके। इसी क्रम में उन्होंने उपरोक्त चारों बिंदुओं से संबंधित आदेश पारित किया है।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक