लॉकडाउन : बार्डर से लौटाए गये बिहार से आये बलिया के 23 लोग, जानें वजह

लॉकडाउन : बार्डर से लौटाए गये बिहार से आये बलिया के 23 लोग, जानें वजह



बैरिया, बलिया। बिहार पुलिस द्वारा यूपी सीमा में भेजे गए 20 महिला व तीन पुरुषों को जयप्रभा सेतु पर बने यूपी पुलिस के चेक पोस्ट से उप जिलाधिकारी बैरिया के निर्देश पर चांददियर से पुनः बिहार में वापस लौटाया गया। मामला रविवार का है। चेक पोस्ट पर पहुंचे उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी, क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह तथा एसएचओ बैरिया पूरी फोर्स के साथ पहुंचे थे।

बता दें कि बलिया जनपद के सहतवार व सुखपुरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों की 20 महिला व तीन पुरुष बिहार के अररिया जिला 2 माह पहले काम के सिलसिले में गए थे। यह महिलाएं गांव-गांव घूमकर महिलाओं को पारंपरिक गोदाना (टैटू) गोदने का काम करती हैं। लाक डाउन में अररिया बिहार में फंसी यह महिलाएं पैदल ही वहां से चल दीं। रिवीलगंज में पुलिस ने उन्हें रोका और थानाध्यक्ष मांझी के माध्यम से डीसीएम पर बैठाकर बिहार सीमा पर यह कह कर छोड़ दिया कि अब यहां से अपने राज्य के गांव में चली जाओ। उन महिलाओं को आज सुबह यूपी पुलिस के चेक पोस्ट पर तैनात चांददियर के पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। उन्हें बताया कि बिहार से इधर प्रवेश मना है। तैनात उप निरीक्षक ने महिलाओं के आने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी, तथा पूछा कि हम क्या करें।

बलिया जिलाधिकारी से वार्ता कर उप जिलाधिकारी बैरिया अशोक चौधरी सदल बल चेक पोस्ट पर पहुंचे। बिहार के मांझी थानाध्यक्ष से बात कर कहे की इधर से कोई बिहार में न तो जाएगा और न बिहार से कोई इधर यूपी की सीमा में आएगा। यही आदेश है। हम खुद ही सूरत से आए 12 लोगों को जो बिहार के सिवान, गया आदि अलग-अलग जिलों के हैं, को अपने यहां बैरिया क्वारंटाइन सेंटर में रखे हैं। इस मामले में जिलाधिकारी बलिया व सारण जिलाधिकारी की वार्ता चल रही है। एक-दो दिन में बिहार में फंसे बलिया के लोगों को मैं लिखा पढ़ी में बुला लूंगा। हमारे यहां फंसे बिहार के लोगों को लिखा पढ़ी में आप को सौंप दूंगा। तब तक आप इन्हें ले जाकर अपने यहां के क्वारंटाइन सेंटर में रखें। सभी 20 महिला व तीन पुरुष पुनः मांझी पुलिस के माध्यम से बिहार में वापस भेज दिए गए।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 10 बर्षीय बालक के लिए काल बना ट्रैक्टर बलिया में 10 बर्षीय बालक के लिए काल बना ट्रैक्टर
बैरिया, बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के अधीसिझुवा गांव में सोमवार को स्कूल से घर आते समय भीम यादव (10)...
ब्रह्मलीन 'मौनी बाबा' के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसमुंद्र, पार्थिव को परमाधाम में दी गई समाधि
Ballia में 23 जनवरी को शुरू होगी शिव कुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
21 जनवरी को बलिया और मऊ समेत इन स्टेशनों से चलेगी महाकुम्भ स्पेशल, देखें समय
बलिया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन युवक गिरफ्तार
बलिया के इस इलाके की डीआईजी ने परखी भौगोलिक स्थिति, मातहतों को किया अलर्ट, बढ़ाया इनका उत्साह
Bigg Boss 18 Winner : करणवीर मेहरा के सिर सजा 'बिग बॉस 18' फिनाले का खिताब, पहले रनरअप बने विवियन