बलिया : भैंस को पकड़ने से पहले युवक को पकड़ ले गई मौत

बलिया : भैंस को पकड़ने से पहले युवक को पकड़ ले गई मौत


बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के दोकटी गांव में गुरुवार को भैंस को नहलाते समय करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। 

दोकटी निवासी अभिमन्यु सिंह (18) पुत्र संजय सिंह अपनी भैंस को नहला रहा था। इसी बीच भैंस भाग गयी। भैंस को पकड़ते समय अभिमन्यु विद्युत तार के सम्पर्क में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को ग्रामीणो ने दी है।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments