छात्रा नेहा सिंह का मर्डर : एक्शनमोड में बलिया पुलिस, प्रेमी समेत दो गिरफ्तार
On



Ballia News : दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला गांव निवासी देवेंद्र सिंह के घर की छत पर युवती के शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही बलिया पुलिस एक्शन मोड में आ गई। दोकटी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो मृतका के बाएं कंधे से थोड़ा नीचे गन शॉट का निशान मिला। वहीं, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लेते हुए सफल अनावरण के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
गौरतलब हो कि दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरी टोला गांव में शुक्रवार की सुबह स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा सिंह (19) का खून से लथपथ शव पड़ोसी देवेंद्र सिंह के घर की छत पर मिला। युवती की कॉपी से एक नोट और व्हाट्सएप चैट भी बरामद हुआ है। मृतका के पिता विनय सिंह ने बेटी की हत्या योजनाबद्ध तरीके से करने का आरोप सूर्य प्रताप सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह उर्फ लड्डू सिंह, उसके पिता दवेन्द्र नाथ सिंह व उसकी माता सुनीता सिंह पर लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मदन पटेल, क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान व रेवती थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये।
अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) डीपी तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रकरण प्रेम प्रसंग से संबंधित प्रतीत हो रहा है। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर देवेंद्र सिंह पुत्र स्व. रमाशंकर सिंह व उसके पुत्र सूर्य प्रताप सिंह तथा उसकी पत्नी सुनीता देवी के विरुद्ध धारा 302, 34 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एएसपी ने जानकारी दी है कि दोकटी पुलिस ने नामजद अभियुक्तों में से देवेंद्र सिंह व सूर्य प्रताप सिंह को हिरासत में लेकर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
रोहित सिंह मिथिलेश/शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts
Post Comments
Latest News
02 Aug 2025 11:32:08
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल...
Comments