सबके सहयोग से सफल हुआ हाफ मैराथन : समिति ने परिवहन मंत्री व जिला प्रशासन का जताया आभार

सबके सहयोग से सफल हुआ हाफ मैराथन : समिति ने परिवहन मंत्री व जिला प्रशासन का जताया आभार

बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृति में बुधवार को आयोजित पंचम हाफ मैराथन की सफलता पर आयोजन समिति ने सभी के प्रति आभार जताया है। हाफ मैराथन आयोजित करने वाली राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति ने इस सम्बंध में गुरुवार को एक बैठक किया। जिसमें सभी का आभार जताया गया जिनकी किसी न किसी प्रकार की भूमिका 21 किलोमीटर के हाफ मैराथन में थी। समिति के सचिव उपेंद्र सिंह ने कहा कि जिले की मिट्टी में पैदा हुए चंद्रशेखर जी देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे और उसके बाद आजीवन अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उनके विशाल व्यक्तित्व के अनुरूप मैराथन का आयोजन कराना हर साल चुनौती रहती है, लेकिन जिले के लोगों द्वारा मिले सहयोग से यह विशाल आयोजन सकुशल हो पाता है।

उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अगली बार से मैराथन को प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कराए जाने की घोषणा की है। इसके लिए उनका विशेष तौर पर हम आभार व्यक्त करते हैं। वहीं, हाफ मैराथन के पचखोरा से बलिया वीर लोरिक स्टेडियम के 21 किलोमीटर के रास्ते में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी धन्यवाद के पात्र हैं। उपेंद्र सिंह कहा कि मैराथन के रास्ते भर में जितने भी गांव हैं, सभी गांवों के लोगों ने देश-विदेश से आए धावकों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की और अन्य कई प्रकार से सहयोग किया। जिससे धावक अच्छा अनुभव लेकर गए हैं।

इसके लिए मैराथन के रास्ते में आने वाले सभी गांवों के लोगों का भी राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति अपनी ओर से धन्यवाद व्यक्त करती है। ऐसे सभी लोगों के सहयोग से मिली ऊर्जा अगली बार के हाफ मैराथन को और भी भव्य बनाने में सहयोग करेगी। बैठक में पवन राय,उमेश सिंह,नीरज राय प्रदीप यादव, धर्मवीर सिंह, संतोष सिंह, पंकज राय रणजीत सिंह,रुस्तम अली,संजय सिंह, मनोज शर्मा, अखिलेश सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, नवतेज सिंह, आशुतोष सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सुधीर सिंह, अजीत सिंह व आदि उपस्थित थे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात...10 घायल Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात...10 घायल
दोकटी, बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में रविवार को आई बरात में बाराती घराती दोनों पक्षों में...
ISCE Result 2024 : 10वीं में शिक्षिका पुत्र तेजस तनय बना बलिया टॉपर, पिता है CDO के स्टेनो
बलिया : छात्र की 'चोटी' काटने पर प्रधानाध्यापक समेत दो पर मुकदमा
बलिया : फेफना विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के चुनाव कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन
बलिया में किशोरी के साथ दुष्कर्म, बिगड़ी हालत ; युवक और सहेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ISC Result 2024 : सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया में खुशी लेकर आया परिणाम, 12वीं के छात्रों ने भरी सफलता की शानदार उड़ान
ISCE Result 2024 : शत-प्रतिशत रहा सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया का परिणाम, 10वीं में अक्षत सिंह बनें School Toper