चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप 2025 : सनबीम बलिया में हुआ सफल आयोजन, देखें तस्वीरे

चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप 2025 : सनबीम बलिया में हुआ सफल आयोजन, देखें तस्वीरे

बलिया : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को देखते हुए भारत सरकार ने खेलों को शिक्षण का अनिवार्य हिस्सा बना दिया है।विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए समय समय पर अनेकों खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इसी क्रम में भारत सरकार के युवा व खेल मंत्रालय के दिशा निर्देशन में भारत के प्रत्येक जिले में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह चौथा आयोजन है, जो केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त भारतीय ओलंपिक संघ से संबद्ध तथा उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

 

IMG-20250412-WA0431

यह भी पढ़े CHC बांसडीह में संचालित अमृत फार्मेसी अवैध, बलिया DM के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई

बलिया जिले में इस जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप - 2025 का आयोजन सनबीम स्कूल में हुआ। सनबीम स्कूल के मेजबानी में जनपद के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देने हेतु प्रतिभाग किया। 12 अप्रैल को सनबीम विद्यालय के प्रांगण में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में एनसीसी बटालियन 93 के कर्नल आरएस पूनिया तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विवेक सिंह (खेल सचिव जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय) द्वारा किया गया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से चार इवेंट हुए थे, जिसमें क्रमशः ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर।

यह भी पढ़े Basic Education : स्कूल पेयरिंग के विरोध में बलिया के शिक्षकों ने भरी हुंकार

 

IMG-20250412-WA0432

प्रतियोगिता में आए प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि कर्नल आरएस पूनिया ने योगासन व खेल के महत्व को विस्तार से समझाया। कहा कि यह प्रतिस्पर्धा उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हो रही है। सरकार खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दे रही है। क्योंकि खेल भावना ही विश्व के अनेक देशों को एक सूत्र में बांधे रखने की क्षमता रखती है। कार्यक्रम के समापन में विशिष्ट अतिथि ने सभी सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा मानव जीवन में योग की उपयोगिता समझाई। साथ ही उन्होंने योग प्रक्रिया में की जाने वाली बारीक गलतियों को भी स्पष्ट किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने अध्ययन के साथ-साथ योगासन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने  स्पष्ट किया कि योगासन से स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का संपूर्ण विकास होता है। देश सेवा के लिए यह अत्यंत आवश्यक है। आज के आपाधापी व तनाव के माहौल में विभिन्न योगासन ही आपको स्वस्थ रख सकता है। बस इसके लिए थोड़ा सा समय आपको निकालना है।

IMG-20250412-WA0430

अंत में विद्यालय प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन बच्चों के भविष्य के निमित्त मील का पत्थर है। निश्चित रूप से इससे योग को और बढ़ावा मिलेगा। देश के नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो स्वस्थ भारत को विकसित होने की दिशा में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मौके पर ग्लोबल कोऑर्डिनेटर सहर बानो, हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय, समस्त कोऑर्डिनेटर्स, एनसीसी के प्रशिक्षक, योग प्रशिक्षक व खेल प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

01 जुलाई 2025 का राशिफल : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल 01 जुलाई 2025 का राशिफल : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषआज संतान से जुड़ी जिम्मेदारियों में लापरवाही न करें। भावनाओं पर काबू रखें और अपनी निजी बातें दूसरों से साझा...
बलिया में बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी सपा : अंचल
बलिया के विश्वेश को मिली बड़ी सफलता, हुआ इंटीग्रेटेड पीएचडी में चयन, चहुंओर खुशी 
CHC बांसडीह में संचालित अमृत फार्मेसी अवैध, बलिया DM के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई
Basic Education : स्कूल पेयरिंग के विरोध में बलिया के शिक्षकों ने भरी हुंकार
Ballia में दोस्त के घर खाना खाने गया युवक रहस्यमय ढंग से गायब,, परिजन परेशान
विनम्र व्यवहार से सबका दिल जीतने वाले वरिष्ठ बाबू अजय पांडे को बलिया BSA दफ्तर ने कुछ यूं दी विदाई