भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने जारी किया बलिया लोकसभा क्षेत्र का संकल्प पत्र

भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर  ने जारी किया बलिया लोकसभा क्षेत्र का संकल्प पत्र

Ballia News : भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के केंद्रीय चुनाव कार्यालय चंद्रशेखर नगर से भारतीय जनता पार्टी ने बलिया लोकसभा क्षेत्र का संकल्प पत्र जारी किया। इस अवसर पर बलिया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नीरज शेखर के साथ परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, सुब्रत पाठक (सांसद, कन्नौज), छट्ठू राम (पूर्व मंत्री) के साथ ही भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। 

नीरज शेखर ने संकल्प पत्र की घोषणा करते हुए कहा, "यह संकल्प पत्र बलिया के चौतरफा विकास और समृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा उद्देश्य है कि बलिया के हर नागरिक को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जाए और उन्हें बेहतर जीवन स्तर प्रदान किया जाए।" नीरज शेखर ने सभी नागरिकों से भाजपा को समर्थन देने की अपील की। कहा, कि "आपका समर्थन और विश्वास ही हमें बलिया के विकास की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

 

यह भी पढ़े Ballia News : चोरों ने खंगाला पीएमश्री विद्यालय, कम्प्यूटर और मॉनिटर चुरा ले गये चोर

संकल्प पत्र में शामिल प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:

यह भी पढ़े फेफना खेल महोत्सव : वॉलीबाल और कबड्डी में नरही का दबदबा

1- रोजगार 

• पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के सहयोग से लोकसभा क्षेत्र बलिया में उद्योग लगाने हेतु प्रयास किये जायेंगे।

• युवाओं को लाभान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुद्रा योजना, और अन्य सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्य करेंगे।

2- शिक्षा 

• बलिया लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करेंगे।

• बलिया लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कालेज की स्थापना करेंगे जिससे बलिया के युवा एवं युवतियां स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं में अपनी प्रतिभा को विकसित कर सकेंगे। आईटीआई एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान सभी विधानसभा में खोलवाएंगे। 

3- स्वास्थ्य 

• लोकसभा क्षेत्र के बलिया नगर विधान सभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जवही का संचालन कराएंगे एवं लोकसभा क्षेत्र समस्त विधानसभा के ब्लॉको में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सफल संचालन कराएंगे।
• आयुष्मान भारत योजना के तहत हर गरीब परिवार को 5 लाख रूपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध कराना। इस योजना का लाभ सभी पात्र परिवारों तक पहुँचाने का संकल्प।

4-नारी सशक्तिकरण 

• लोकसभा बलिया की ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों (SHGS) के माध्यम से नए रोजगार के अवसर सृजित करेंगे।

• महिलाओं के लिए विशेष कौशल विकास केंद्रों की स्थापना, जहां उन्हें विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

5- सांस्कृतिक विकास 

• बलिया लोकसभा क्षेत्र के महर्षि भृगु मंदिर कारीडोर बनाने हेतु हम संकल्पित है।

• बलिया लोकसभा क्षेत्र में एक आधुनिक संग्रहालय की स्थापना की जाएगी, जिसमें स्थानीय इतिहास, कला और संस्कृति का समृद्ध संग्रह होगा। यह संग्रहालय शिक्षा और अनुसंधान का केंद्र बनेगा।

6-स्थानीय विकास 

• लोकसभा क्षेत्र बलिया शहर के शहीद पार्क का सुंदरीकरण करेंगे।
• बलिया लोकसभा क्षेत्र में धोबी घाट की समुचित व्यवस्था करेंगे।
• लोकसभा क्षेत्र के समस्त ग्रामसभाओं के बंद पड़े पानी टंकी का सफल संचालन।
• मोहम्दाबाद के 13 किमी0 में फैले बीरपुर पंप कनाल लघु डाल नहर का पक्कीकरण कराने का संकल्प।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर में दिखी 'सृजन शक्ति' की अद्भुत छटा, कुलपति ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह Ballia Education : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर में दिखी 'सृजन शक्ति' की अद्भुत छटा, कुलपति ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
बलिया : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में स्कूल कार्निवल 'सृजन शक्ति' का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रतिभा प्रदर्शन, मार्गदर्शन और...
बलिया के शिक्षक ने निजी खर्चे से विद्यालय के बच्चों को दिया स्वेटर-टोपी और ड्रेस
Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें
24 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बलिया में उबाल, फूंका गया मोहम्मद यूनुस का पुतला
विधायक खेल स्पर्धा : बांसडीह में खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह
बलिया में स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों के बीच मनी सेनानी भगवान देव सिंह की पुण्यतिथि