Ballia News : 40 लाख की हेरोइन के साथ स्कार्पियो में पकड़े गये युवक

Ballia News : 40 लाख की हेरोइन के साथ स्कार्पियो में पकड़े गये युवक

बलिया : कोतवाली पुलिस ने  200 ग्राम हेरोइन तथा एक स्कॉर्पियो के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। यह जानकारी शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने दी। बताया कि बरामदगी के आधार पर सभी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई है। वहीं, वाहन नं. बीआर 44 बीआर 1866 स्कार्पियो को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

एएसपी ने बताया कि उप निरीक्षक  आदर्श श्रीवास्तव, गिरीजेश सिंह व हितेश कुमार मय हमराह हेड कां. मुकेश कुमार, विनोद यादव व आसीफ जमाल, कां. आशीष पाण्डेय, विजय यादव, शाश्वत पाण्डेय, मनीष शुक्ला, शत्रुघन कुमार, पुनित चौरसिया के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु स्थित पुलिस पिकेट पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग में मामूर थे, तभी  एक चार पहिया वाहन बिहार की तरफ से आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो कुछ दूर पहले ही गाडी को रोककर वाहन चालक पीछे मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पांच व्यक्तियों को पकड़ लिया।

पकडे गये व्यक्तियों में पिंटू कुमार पुत्र दिलीप शाह (निवासी बिहियां वार्ड नं. 14 थाना बिहियां जिला भोजपुर, आरा, बिहार), अरविन्द कुमार पुत्र सत्यनरायन यादव निवासी (टिपुरा वार्ड नं. 12 थाना बिहियां जिला भोजपुर, आरा, बिहार), लवकुश तिवारी पुत्र स्व. रवीन्द्र तिवारी (निवासी विशनपुरा वार्ड नं. 12 थाना उदवन्तनगर जिला भोजपुर, आरा, बिहार), मुन्ना कुमार पुत्र बालिस्टर ठाकुर (निवासी चन्दवा वार्ड नं. 14 थाना नवादा जिला भोजपुर, आरा, बिहार) व विकास कुमार तिवारी पुत्र मिथिलेश त्रिवेदी (निवासी धराहरा बिहियां वार्ड नं. 8 थाना बिहियां जिला भोजपुर, आरा, बिहार) शामिल है। पूछने पर सभी ने बताया कि उनके पास हेरोइन है, जिसको बेचने के लिए जा रहे थे। सभी व्यक्तियों के पास से 01-01 छोटी पन्नी में हेरोइन, 05 मोबाइल व 1100/- रुपये बरामद हुआ। प्रत्येक पन्नी में 40-40 ग्राम यानि 200 ग्राम हेरोइन पाया गया। 

यह भी पढ़े बलिया का ददरी मेला : भारतेंदु मंच पर संत समागम, प्रतिष्ठित 25 धर्मगुरु देंगे उपदेश

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी

Post Comments

Comments

Latest News

सुहागरात पर खुल गई दूल्हे की पोल, चौथे दिन दुल्हन ने मांगा तलाक सुहागरात पर खुल गई दूल्हे की पोल, चौथे दिन दुल्हन ने मांगा तलाक
Gorkhpur News : सहजनवा क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। विवाह कर ससुराल पहुंची नव विवाहिता का पति...
10, 14 और 17 दिसम्बर को बदले रूट से चलेगी कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस
आज वाया बलिया, गाजीपुर चलेगी यह विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी
कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें 10 दिसम्बर का Rashifal
बलिया में दो बाइकों की टक्कर, पूर्व विधायक के पुत्र की मौत
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता : हरियाणा की बालिका पहलवानों के नाम रहा मंगलवार, जीते दो स्वर्ण
बलिया में प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका के सामने जहर खाकर दी जान