Ballia News : हत्या में वांछित अभियुक्त को मिली उम्रकैद की सजा




Ballia News : पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप हत्या के मामले में एक अभियुक्त को अदालत ने आजीवन कारावास तथा दस हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
बलिया पुलिस के मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी से थाना सहतवार पर 2017 में पंजीकृत धारा-302 भादवि में वांछित अभियुक्त कमलेश कुंवर पुत्र सुदामा कुंवर (निवासी सिंगही थाना सहतवार बलिया) को न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम बलिया द्वारा दोषसिद्द पाते हुए अभियुक्त को आजीवन कारावास व 10000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड न अदा करने पर अभियुक्त को 06 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। दोषसिद्ध अभियुक्त द्वारा इस मामले में पूर्व में जेल में बिताई गई अवधि इस न्यायालय द्वारा अधिरोपित सजाओं में समायोजित की जाएगी। अभियोजन अधिकारी DGC विजय शंकर पाण्डेय रहे।


Comments