Ballia News : बुझ गया स्वास्थ्य विभाग का सितारा, Road Accident में डॉ एके स्वर्णकार की मौत
On




बलिया : जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार की मौत शनिवार की रात सड़क हादसे में हो गई। घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा के पास की है। डॉ. एके स्वर्णकार की मौत से जनपद में शोक की लहर है।
बता दें कि मूल रूप से झांसी के रहने वाले डॉ. एके स्वर्णकार की तैनाती जिला चिकित्सालय बलिया में थी। एमडी की पढ़ाई कर रहे डॉ. स्वर्णकार एजुकेशन लीव पर थे। शनिवार को वे लखनऊ से बलिया आ रहे थे, तभी राजधनी रोड पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा के पास उनकी कार दुर्घटना की शिकार हो गयी।
रोहित सिंह मिथिलेश


Related Posts
Post Comments
Latest News
07 May 2025 06:34:44
लखनऊ : बिना छुट्टी स्कूल से गैर हाजिर रहने और दो घंटे देर से स्कूल आने वाली अलग-अलग प्राइमरी स्कूलों...
Comments