Ballia News ; यूपीएससी में 271वीं रैंक प्राप्त कर अनिन्द्य पांडेय ने बढ़ाया बलिया का मान




बलिया : यूपीएससी ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें बलिया के मूल निवासी अनिन्द्य पांडेय ने 271वीं रैंक प्राप्त करते हुए जनपद का मान बढ़ाया है। अनिन्द्य पांडेय सेवानिवृत्ति एडीएम कमलेश कुमार पांडे के इकलौते पुत्र हैं। अनिन्द्य की मां गृहणी है। अनिन्द्य की दो बहनों में बड़ी बहन काजल की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन मोहिनी परास्नातक करने के पश्चात सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है।
पूरा परिवार प्रयागराज में रहता है। अनिन्द्य की प्रारंभिक शिक्षा प्रयागराज में हुई। कक्षा 6 से 12 तक डीपीएस कॉलेज प्रयागराज, वही स्नातक इवनिंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज से हुई। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ला की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनिन्द्य ने परास्नातक इग्नू से किया। अनिन्द्य के पिता कमलेश कुमार पांडेय ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि अनिन्द्य सेल्फ स्टडी तथा ऑनलाइन स्टडी करते रहे। अनिन्द्य ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है।
अनिन्द्य के दादा सीताराम पाण्डेय प्रशांत जी, जो रेलवे में राजभाषा अधिकारी के रूप में कार्य किये। अपने छोटे पुत्र मिथिलेश के साथ बलिया रहते हैं। अनिन्द्य की सफलता किसी सूचना मिलते ही अनिन्द्य के पैतृक गांव बलिया के रामपुर दीघार में खुशी की लहर दौड़ गयी। गांव पर अनिन्द्य के चचेरे चाचा राजेश पाण्डेय,चाची ज्योति पाण्डेय सहित प्रधान विजेंद्र पांडेय, पिंटू पांडेय, सुनील पांडेय, रूपेश पांडेय, विकास पांडेय आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व बांटकर खुशी का इजहार किया।

Related Posts
Post Comments



Comments