बलिया डीएम की बड़ी कार्रवाई, इस महाविद्यालय का आशुलिपिक बर्खास्त

बलिया डीएम की बड़ी कार्रवाई, इस महाविद्यालय का आशुलिपिक बर्खास्त

बलिया : श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर के निलंबित आशुलिपिक को शिवेन्द्र कुमार राय को बर्खास्त कर दिया गया है। आशुलिपिक शिवेन्द्र कुमार राय के खिलाफ जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली-1999 के नियम-3 के तहत यह कार्रवाई की है।

महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, शिवेन्द्र कुमार राय पर कई गंभीर आरोप लगे थे। उन पर अपने पदीय दायित्वों से दूर रहने और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप थे। जांच में सभी आरोपों की पुष्टि हुई। इसी के आधार पर उनके खिलाफ यह कठोर कार्रवाई की गई है।

Tags:

Post Comments

Comments