Ballia News : सराफा लूटकांड में आया नया मोड़, एसपी ने किया खुलासा; चार युवक गिरफ्तार

Ballia News : सराफा लूटकांड में आया नया मोड़, एसपी ने किया खुलासा; चार युवक गिरफ्तार

Ballia News : एसओजी, सर्विलांस टीम व नरही थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने स्वर्ण व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना सफल अनावरण किया है। पुलिस टीम ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना मारपीट की है। नरही पुलिस टीम ने पिपराकलां निवासी अभियुक्त टिंकू सिंह पुत्र स्व. सर्वजीत सिंह उर्फ जीता व अभिषेक सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह, शिवम सिंह पुत्र सत्यप्रकाश सिंह (निवासी एकौनी थाना फेफना) तथा संदीप सिंह पुत्र अशोक सिंह (निवासी सिंहपुर थाना फेफना) को दौलतपुर पुलिया के किनारे गुमटी के पास से गिरफ्तार कर चालााा न्यायालय कर दिया।

 

पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह ने बताया कि 29 दिसम्बर को नरही थाने पर नीरज कुमार वर्मा पुत्र स्व. रामाशंकर वर्मा (निवासी : पिपराकला, थाना नरही, बलिया) ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि लक्ष्मणपुर बजार में सोने उसकी चांदीदी की दुकान है।दुकान बन्द कर घर जा रहा था, तभी पिपराकलां स्थित सैनानी गेट के पास अचानक टिंकू सिंह पुत्र स्व. सर्वजीत सिंह उर्फ जीता (निवासी पिपराकलां), अभिषेक यादव पुत्र रवि यादव (निवासी बिलरिया) व अभिषेक सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह (निवासी पिपराकलां) अपने कुछ अन्य साथियों के साथ उसकी पिटाई कर
लगभग एक लाख रुपये तथा गले की सोने की चैन छिन लिया। 


यही नहीं, हमलावर उसकी बाइक की चाभी लेकर भाग गये। एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 309(4), 115(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसओजी/सर्विलांस एवं थाना नरही की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिस एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। साक्ष्य संकलन एवं ग्रामीणों के बयान तथा वादी मुकदमा के बयान से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मुकदमा वादी नीरज कुमार वर्मा के साथ पुरानी रंजिश के कारण मात्र मारपीट की घटना हुयी थी।

यह भी पढ़े Ballia में किसान पर मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली


ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि टिन्कू सिंह आदि जब नीरज कुमार वर्मा को मारपीट रहे थे तो ग्रामीण पहुंच गये थे। इसके बाद टिंकू सिंह आदि हट-बढ गये। वादी द्वारा भी बयान में यही बताया गया है कि वह बहकावे में आकर मार पीट के साथ लूट की भी बात प्रार्थना पत्र में लिख दिया था। विवेचना व साक्ष्यसंकलन से धारा 309 (4) बीएनएस का होना नहीं पाया गया। अभियोग से धारा 309 (4) बीएनएस की घटोत्तरी की गयी है।

यह भी पढ़े 60 किलोमीटर तक मौत से लड़कर बलिया पहुंची महिला

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द्र तिवारी थाना नरही, निरीक्षक विश्वनाथ यादव सर्विलांस प्रभारी बलिया, निरीक्षक संजय सिंह एसओजी प्रभारी बलिया, उप निरीक्षक कुलदीप कुमार व सुरेन्द्रनाथ थाना नरही, हेड कां. दिलीप पाठक एसओजी टीम, हेड कां. रोहित कुमार सर्विलांस टीम, कां. पंकज एसओजी टीम, अर्जुन यादव सर्विलांस टीम, विनोद रघुवंशी सर्विलांस टीम, विकास सिंह सर्विलांस टीम, सूर्य प्रकाश एसओजी  टीम व हेड कां. अजय थाना नरही शामिल रहे। 

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम  Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Road Accident में तीन युवकों की मौत मामले में पूर्व भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम
Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से नोंक-झोंक 
Flood in Ballia : बलिया में गंगा ने बजाई खतरे की घंटी
बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी किया निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी
सुंदर दुल्हन का डोला मन : शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ फरार