बलिया डीएम ने तीन प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, अध्यापिका अनुपस्थित ; मिली कई खामियां

बलिया डीएम ने तीन प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, अध्यापिका अनुपस्थित ; मिली कई खामियां

Ballia News : हनुमानगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धरहरा, करन‌ई और सोब‌ई बांध का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक विद्यालयों के बच्चों और अध्यापकों का उपस्थिति रजिस्टर, शौचायलयों की स्थिति, बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था जैसी मूलभूत व्यवस्था का जायजा लिया।

जिलाधिकारी सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय धरहरा पहुंचे। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर देखा। कुल 148 बच्चों के सापेक्ष 76 बच्चे उपस्थित मिले। अध्यापिका पुष्पा सिंह अनुपस्थित पाई गई, जिनके संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने स्कूल के बच्चों से बातचीत की और आज खाने में क्या खाया, यह पूछा ? बच्चों ने बताया कि उनको आज लंच में खिचड़ी दी गई थी। प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी से पूछा कि मैन्यू अनुसार खाना मिलता है की नहीं ? सकरात्मक जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए खाने की व्यवस्था मैन्यू के अनुसार करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने स्कूल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा देवी और सीता यादव हैं, लेकिन स्कूल में कोई बच्चे नहीं मिले। जबकि रजिस्टर में कुल बच्चों की संख्या 50 दर्शाई गई थी, इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

यह भी पढ़े Ballia में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह, 22 गुरुजन सम्मानित

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय करन‌ई का भी निरीक्षण किया। इस विद्यालय में अभी प्रधानाध्यापक, दो सहायक अध्यापक और तीन शिक्षामित्र सहित कुल छः अध्यापक थे। बच्चों से बातचीत के दौरान तहड़ी और खिचड़ी में अंतर के बारे में पूछा तो बच्चों ने तहड़ी और खिचड़ी को एक ही भोजन बताया। इस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह को चेतावनी देते हुए बच्चों को भोजन आदि के बारे में भी बताने को कहा।

यह भी पढ़े बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस

प्राथमिक विद्यालय सोबईबांध में दो शिक्षामित्र, चार सहायक अध्यापक और एक प्रधानाध्यापक सहित कुल सात शिक्षक थे। कुल 148 बच्चों में 70 बच्चे उपस्थित पाए गए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन रजिस्टर को भी चेक किया। इसमें कुछ खामियां पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका को सुधार लाने की चेतावनी दी।

Post Comments

Comments

Latest News

ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता पर बलिया के पत्रकार ने लिखा 'नौशेरा का शेर' ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता पर बलिया के पत्रकार ने लिखा 'नौशेरा का शेर'
1947-48 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान नौशेरा की लड़ाई में वीरता के लिए ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को नौशेरा का शेर...
12 July ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान