बलिया : जनप्रिय नेता थे देवेंद्र सिंह, अल्पायु में ही स्थापित किये कई आयाम

बलिया : जनप्रिय नेता थे देवेंद्र सिंह, अल्पायु में ही स्थापित किये कई आयाम

बलिया : श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया, मर्यादा पुरुषोत्तम महाविद्यालय रतनपुरा, मऊ छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं विधानपरिषद बलिया के पूर्व प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह की 11वीं पुण्य तिथि  टीडी कालेज बलिया के डा. राजेन्द्र प्रसाद सभागार में मनाई गई। छात्र संघ परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. उमेश कुमार सिंह (पूर्व महामंत्री छात्र संघ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी) ने कहा कि देवेद्र सिंह सच्चे अर्थो में संपूर्ण नेता थे। अल्पायु में ही कई आयाम स्थापित किए थे।

कहा कि छात्र संघ राजनिति की नर्सरी है। इसी नर्सरी से निकले छात्र नेता देवेन्द्र छात्रों, नौजवानों और जन सरोकारों के सवाल पर हल ढूंढने का काम करते थे। देवेन्द्र सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब सामाजिक मुद्दों पर अपना हित न देखते हुए समाज और देश के लिए उठ खड़े हो। संघर्ष करें, जो आने वाली पीढ़ी को नजीर पेश कर सकें। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि देवेन्द्र सिंह एक जुझारू नेता थे, जो छात्रों नौजवानों के किसी भी मुद्दे पर अग्रिम पंक्ति पर रहकर लड़ने का काम करते थे। राजनिति में ऊँचे ओहदे के व्यक्ति को भी जनसरोकार पर अपनी बात सुनाने का काम करते थे।

पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ राघव सिंह ने कहा कि बलिया के इतिहास के पन्नों में देवेन्द्र सिंह अमर है। वे छात्र राजनीति एवं आम राजनीति में एक नया इतिहास बनाकर अमर हो गये। अरुण सिंह पूर्व अध्यक्ष ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देवेंद्र सिंह एक विश्वासपूर्ण नेता थे, जो जाति पात से ऊपर उठकर लोगों की मदद किया करते थे। रणवीर सिंह सेंगर चेयर मैन फुटपाथ क्लब ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बलिया के छात्र नेताओं का एक अलग इतिहास रहा है। वह कभी भी गलत नीतियों को बर्दाश्त नही करता है। देवेन्द्र सिंह इसी खून पसीने में सने हुए नेता थे, जो समाजिक मुद्दो पर हमेशा मुखर रहते थे। उनकी उम्र लंबी तो नहीं, लेकिन जीवन बड़ा था।

यह भी पढ़े 29 November Ka Rashifal : इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी, पढ़ें आज राशिफल

IMG-20240730-WA0017

यह भी पढ़े लावारिश शवों का 'रहनुमा' बना बलिया का देवाश्रम : करता हैं वह सबकुछ, जो...

श्रद्धांजलि सभा में सुशील पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, प्रेमप्रकाश सिंह पिंटू पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, शिप्रांत सिंह, जितेन्द्र सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, अजय मिश्र उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, रणबीर सिंह सेंगर, पंकज राय, अवनीश सिंह, प्रवीण सिंह विक्की जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा, अमित सिंह छोटू महामंत्री टीडी कालेज, ओंकार सिंह, संतोष सिंह किसान नेता, डा. समी सिंह, उमेश सिंह प्रधान प्रतिनिधि सुखपुरा, राणा कुणाल सिंह, कमलेश सिंह सुखन आदि ने संबोधित किया।

इसके पूर्व श्रद्धांजलि सभा का शुभारम्भ स्व. देवेन्द्र सिंह के तैल चित्र पर अतिथियो द्वारा पुष्पांजलि कर किया गया। कार्यक्रम में हिटलर सिंह, अजय शंकर यादव पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, मुकेश सिंह, आलोक सिंह, सुधीर सिंह, विनय सिंह, प्रदीप सिंह संटू, मिंटू सिंह, जितेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान,दीपू सिंह मण्डल अध्यक्ष, किसान नेता संजय सिंह, पंकज सिंह, अविनाश सिंह चंचल, हिमांशू सिंह, शिक्षक अखिलेश सिंह, मनीष सिंह, छट्ठू सिंह, उदय प्रताप सिंह, अनुराग पटेल, संजीव गिरि, हार्दिक पाण्डेय, सम्राट सिंह, युवराज सिंह, कर्णवीर सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता दीपक सिंह छात्र संघ अध्यक्ष टीडी कालेज व संचालन छात्र नेता आलोक कुंवर ने किया। सभी आगुंतकों के प्रति उपेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एक जनवरी से बलिया में प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एक जनवरी से
बलिया : गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग परिसर में गायत्री माता प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय महायज्ञ...
बलिया के दिवंगत शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी से मिला 50 लाख
29 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में भीषण Road Accident : तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से सहायक अध्यापक की दर्दनाक मौत
बलिया में महिला की मौत... अंतिम संस्कार को लेकर विवाद
बलिया में पिकअप बनी काल, कुचलकर मासूम बच्चे की दर्दनाक  मौत
रूप-अरूप और मां मुझे टैगोर बना दे के नाम रहा संकल्प रंगोत्सव का दूसरा दिन