Ballia Crime News : पांच दिन से लापता फोटोग्राफर का मिला सड़ा-गला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Ballia Crime News : पांच दिन से लापता फोटोग्राफर का मिला सड़ा-गला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Ballia News : रेवती थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव की खाकी बाबा के मठिया के पास गेहूं के खेत में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। शव की हालत देख लोग सिहर गये। मृतक की शिनाख्त चंदन बिंद (24) पुत्र श्याम बिहारी प्रसाद (निवासी : मानगढ़, रेवती, बलिया) के रूप में हुई, जो पांच दिन से लापता था। शव के कई अंगों को जानवर खा चुके थे। घटना की वजह क्या हैं ? यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, पर चर्चाओं के बीच प्रेम संबंध की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि मानगढ़ निवासी चंदन बिंद बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में वीडियो फोटोग्राफी का काम करता था। 18 मार्च की रात में परिवार के साथ खाना खाते समय किसी का फोन आया और मां इंद्रावती से कुछ देर बाद घर आने की बात कह कर चंदन घर से निकला। 19 मार्च की सुबह तक चंदन नहीं लौटा तो परिजनों की चिन्ता बढ़ी, क्योंकि उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। परेशान परिजनों ने नाते-रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 20 मार्च को चंदन के पिता ने पुलिस से अपहरण की शिकायत दी।

रेवती पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन करने लगी। इसी बीच, 21 मार्च को गांव के बाहर खेत में खून के धब्बे मिलने पर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उधर, चंदन के गायब होने के मामले में ग्रामीणों, मित्रों व परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। चंदन के मोबाइल का सीडीआर आने पर पुलिस ने अंतिम काल करने वाले से कड़ाई से पूछताछ की तो अहम सुराग हाथ लगा।

यह भी पढ़े गुरु कृपा से सब कुछ संभव : आचार्य मोहित पाठक जी से जानिएं गुरु पूर्णिमा का आध्यात्मिक महत्व

पूछताछ करने के बाद शनिवार को सीओ फहीम कुरैशी तथा रेवती और बैरिया थाने की पुलिस दियारे क्षेत्र में खोजबीन शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद शिवाल मठिया के निकट सिवान स्थित नाले के पास चंदन का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए परिजनों को थाने बुलाया। शव देखते ही माता-पिता दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे। 

यह भी पढ़े Guru Purnima : बलिया में महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में शिवार्चन के साथ बटुकों ने किया गुरुपूजन 

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान
साप्ताहिक परेड : सलामी के बाद बलिया एसपी ने जेटीसी आरक्षियों संग लगाई दौड़, दिए तमाम टिप्स
Ballia News : जनपद न्यायाधीश ने नन्दन वन एवं सेशन हाउस में किया वृक्षारोपण