बलिया में ARP चयन प्रक्रिया : माइक्रो टीचिंग में 45 टीचर फेल, उतीर्ण 23 शिक्षकों का 7 मई को होगा साक्षात्कार




Ballia News : बेसिक शिक्षा विभाग में अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पदों पर चयन के तहत लिखित परीक्षा में सफल 68 शिक्षकों की माइक्रो टीचिंग मंगलवार को विकास भवन में हुई। पूरी तरह पारदर्शी तरीके से आयोजित माइक्रो टीचिंग में 23 शिक्षक ही सफल हुए, जबकि 45 टीचर फेल हो गए। माइक्रो टीचिंग में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 07 मई 2025 को प्रातः 9 बजे से विकास भवन बलिया पर होगा।
बता दे कि जिले में एआरपी का 82 पद रिक्त है, जिसकी पूर्ति के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है। प्रथम चरण में 120 शिक्षकों ने आवेदन किया था, लेकिन 2 मई को हुई लिखित परीक्षा में 92 शिक्षक प्रतिभाग किये। पहले चरण की परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले 92 शिक्षकों में 68 ही माइक्रो टीचिंग के लिए क्वालीफाई कर पाए थे। 24 गुरुजन फेल हो गए। सफल शिक्षकों की माइक्रो टीचिंग मंगलवार को विकास भवन बलिया पर हुई।
माइक्रो टीचिंग में 23 शिक्षक ही उतीर्ण हो सकें, शेष अनुतीर्ण हो गये। इसमें विज्ञान में 15 में तीन, हिन्दी में सात में दो, अंग्रेजी में छह में तीन, गणित में 18 में 11 तथा सामाजिक विज्ञान में 22 में चार शिक्षक सफलता सूची में शामिल है। जिला बेसिक अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी बलिया के आदेश के क्रम में माइक्रो टीचिंग में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 07 मई 2025 को प्रातः 9 बजे से विकास भवन बलिया पर होगा, जिसमें माइक्रो टीचिंग में सफल अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।


Comments