बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े पांच बाल अपचारी समेत 6 अभियुक्त
On



बलिया : गड़वार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में पांच बाल अपचारी समेत 6 वांछितों को घटना के 24 घण्टे के अन्दर पकड़ लिया है। पुलिस को यह सफलता एसपी ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में झिंगुरी चट्टी के पास मिली। पकड़े गये वांछितों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय कर दिया।
वादी मुकदमा ने मंगलवार को तहरीर दिया कि वह एसबीआई की शाखा रतसड़ काम से गया था। वहां काम करने पश्च्चात घर की तरफ लौट रहा था, तभी अभियुक्तों ने लाठी डण्डे से जानलेवा हमला कर दिया। इससे बाइक पर पीछे बैठे अनिमेष कुमार सिंह के सिर पर गम्भीर चोटे आई और वह बेहोश हो गये। इसके बाद गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। तहरीर के आधार पर धारा पुलिस ने धारा 191 (2), 109 (1), 110, 115 (2), 352, 351 (3), 61(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगा दी।
इसी क्रम में बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर उप निरीक्षक पवन कुमार मय हमराह ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजा सिंह उर्फ दिव्यांश सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह (निवासी : रक्सा डैनियाँ, थाना पकड़ी, बलिया) के साथ ही बाल अपचारी को झिंगुरी चट्टी के पास से पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। गिरफ्तार करने वाली
टीम में उप निरीक्षक पवन कुमार व महेन्द्र प्रसाद, हेड कां. रविन्द्र यादव, कां. इमरान खाँ, अशोक यादव व परशुराम शामिल रहे।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
31 Dec 2025 17:35:52
बलिया : गड़वार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में पांच बाल अपचारी समेत 6 वांछितों को घटना के 24...


Comments