शिक्षक फैमिली हत्याकांड का कातिल गिरफ्तार : सामने आई चार लोगों की हत्या की असली वजह

शिक्षक फैमिली हत्याकांड का कातिल गिरफ्तार : सामने आई चार लोगों की हत्या की असली वजह

UP News : अमेठी में शिक्षक फैमिली हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार लोगों की हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि चंदन ने अकेले ही पूरे परिवार पर गोलियां बरसाई थीं। चंदन ने जो व्हाट्सअप पर पांच लोगों की हत्या की बात कही थी, उसमें चार लोग शिक्षक का परिवार और पांचवा वह खुद था। चार लोगों की हत्या के बाद चंदन ने खुद को भी मारने की कोशिश की थी, लेकिन बुलेट मिस हो गई, जिससे वह बच गया। इसके बाद चंदन मौके से भाग निकला।

एसपी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में चंदन ने कहा था उसका शिक्षक की पत्नी पूनम से पिछले डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती थीं। वह घंटो-घंटो वीडियो कॉल पर भी बातें किया करते थे। बीच में किसी बात को लेकर तनाव हो गया तो पूनम ने उससे बात करनी बंद कर दी थी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। चंदन प्रेमिका के बातचीत बंद किए जाने के बाद से तनाव में रहने लगा था। पूनम से कई बार मिलने का प्रयास किया, लेकिन उसने मिलने से मना कर दिया। प्रेम-प्रसंग में धोखा खाने के बाद चंदन ने पूनम के गृहस्थ जीवन को उजाड़ने का फैसला कर लिया।

एक पिस्टल से चलाई थीं 10 गोलियां
पुलिस पूछताछ में चंदन ने बताया कि गुरूवार की शाम को वह अपनी बुलेट से अकेले ही शिक्षक और उसके पूरे परिवार को मारने के लिए पहुंचा था। बुलेट को रास्ते में पार्क किया और फिर पैदल पूनम के घर में घुस गया। इसके बाद चंदन ने एक-एक करके चारों को मार दिया। चंदन ने पुलिस को बताया कि वह पूनम और उसके परिवार को मारने के बाद खुद को भी मारना चाहता था। उसने खुद के ऊपर फायर भी किया था, लेकिन गोली मिस आ गई और वहीं गिर गई। इसके बाद वह गलियारे से होते हुए छत से कूदकर वापस अपनी बुलेट से भाग निकला।

यह भी पढ़े त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी किया निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी

पुलिस बुलेट और तमंचे की कर रही तलाश
पुलिस ने बताया कि चार लोगों की हत्या के बाद चंदन भागने की फिराक में था, लेकिन उसे जेवर टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार कर लिया गया। चंदन को पकड़ने में पांच टीमों की मदद ली गई थी। चंदन ने हत्या में जो तमंचा और बुलेट इस्तेमाल की थी, उसकी बरामदगी अभी नहीं हो पाई। पुलिस जल्द ही उसे भी बरामद कर लेगी।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर

 

Post Comments

Comments

Latest News

सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
बीआरसी गये सहायक अध्यापक पर मौत बनकर गिरी सूखे पेड़ की टहनी
Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
Ballia News : स्कूल में हाजिरी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं में विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर
शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का करो जतन : बलिया के इस ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का शानदार आगाज