शिक्षक फैमिली हत्याकांड का कातिल गिरफ्तार : सामने आई चार लोगों की हत्या की असली वजह

शिक्षक फैमिली हत्याकांड का कातिल गिरफ्तार : सामने आई चार लोगों की हत्या की असली वजह

UP News : अमेठी में शिक्षक फैमिली हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार लोगों की हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि चंदन ने अकेले ही पूरे परिवार पर गोलियां बरसाई थीं। चंदन ने जो व्हाट्सअप पर पांच लोगों की हत्या की बात कही थी, उसमें चार लोग शिक्षक का परिवार और पांचवा वह खुद था। चार लोगों की हत्या के बाद चंदन ने खुद को भी मारने की कोशिश की थी, लेकिन बुलेट मिस हो गई, जिससे वह बच गया। इसके बाद चंदन मौके से भाग निकला।

एसपी अनूप सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में चंदन ने कहा था उसका शिक्षक की पत्नी पूनम से पिछले डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती थीं। वह घंटो-घंटो वीडियो कॉल पर भी बातें किया करते थे। बीच में किसी बात को लेकर तनाव हो गया तो पूनम ने उससे बात करनी बंद कर दी थी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। चंदन प्रेमिका के बातचीत बंद किए जाने के बाद से तनाव में रहने लगा था। पूनम से कई बार मिलने का प्रयास किया, लेकिन उसने मिलने से मना कर दिया। प्रेम-प्रसंग में धोखा खाने के बाद चंदन ने पूनम के गृहस्थ जीवन को उजाड़ने का फैसला कर लिया।

एक पिस्टल से चलाई थीं 10 गोलियां
पुलिस पूछताछ में चंदन ने बताया कि गुरूवार की शाम को वह अपनी बुलेट से अकेले ही शिक्षक और उसके पूरे परिवार को मारने के लिए पहुंचा था। बुलेट को रास्ते में पार्क किया और फिर पैदल पूनम के घर में घुस गया। इसके बाद चंदन ने एक-एक करके चारों को मार दिया। चंदन ने पुलिस को बताया कि वह पूनम और उसके परिवार को मारने के बाद खुद को भी मारना चाहता था। उसने खुद के ऊपर फायर भी किया था, लेकिन गोली मिस आ गई और वहीं गिर गई। इसके बाद वह गलियारे से होते हुए छत से कूदकर वापस अपनी बुलेट से भाग निकला।

यह भी पढ़े तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा बलिया का लाल, रो पड़ा गांव-जवार

पुलिस बुलेट और तमंचे की कर रही तलाश
पुलिस ने बताया कि चार लोगों की हत्या के बाद चंदन भागने की फिराक में था, लेकिन उसे जेवर टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार कर लिया गया। चंदन को पकड़ने में पांच टीमों की मदद ली गई थी। चंदन ने हत्या में जो तमंचा और बुलेट इस्तेमाल की थी, उसकी बरामदगी अभी नहीं हो पाई। पुलिस जल्द ही उसे भी बरामद कर लेगी।

यह भी पढ़े JNCU Ballia : दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने युवाओं को दिए खास संदेश, जानिएं किसे मिला स्वर्ण और चांसलर पदक

 

Post Comments

Comments

Latest News

6 November ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल 6 November ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषकार्य पर भावनाएं हावी हो सकती हैं। जीवनसाथी के व्यवहार से तनाव महसूस करेंगे। अपने कार्यों को पुनः संगठित करना...
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत
Video : कार्तिक पूर्णिमा पर भृगुनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, आस्था की डुबकी संग गूंजता रहा जयकारा
Ballia News : सर्पदंश से किशोरी की मौत
कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया प्रशासन की अनूठी पहल : आज शाम 7 बजे से हाईटेक लाइट एंड साउंड शिव विवाह का आयोजन
बलिया का लाल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार : 7 नवंबर को रिजीज होगी अमित की पहली फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' 
प्रेम-प्रसंग में गला रेतकर युवती की हत्या