अधिवक्ता मोहिनी तोमर Murder Case : पुलिस के सामने टूट गए हत्यारोपी, उगली घटना की खौफनाक सच्चाई

अधिवक्ता मोहिनी तोमर Murder Case : पुलिस के सामने टूट गए हत्यारोपी, उगली घटना की खौफनाक सच्चाई

कासगंज : उत्तर प्रदेश में कासगंज के सोरोंजी में करीब दो माह पूर्व क्रिकेट मैच खेलने के दौरान हुए छोटे सा विवाद अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या का करण बना। इस बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। इस विवाद और उसके बाद घटी घटना जिले भर में चर्चा का विषय बन गई है।

अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है। इनमें से दो आरोपी हैदर मुस्तफा व सलमान मुस्तफा से सोरोंजी में एक क्रिकेट मैच खेलने के दौरान वहां के स्थानीय युवक शिवशंकर का विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद जब 30 जुलाई को सोरोंजी निवासी शिवशंकर एक केस की तारीख में कोर्ट आया, तो परिसर में हैदर व सलमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवशंकर की जमकर पिटाई की थी।

शिवशंकर ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई, इस मुकदमे में अधिवक्ता मोहिनी तोमर शिवशंकर की अधिवक्ता बनकर केस की पैरवी कर रहीं थीं। मोहिनी तोमर के पति बृजेंद्र तोमर का आरोप है कि इसी मुकदमे में हत्यारोपियों द्वारा लगातार मोहिनी तोमर को धमकियां दी जा रही थीं। वह राजीनामा कराने के लिए दबाव बना रहे थे। जबकि मोहिनी तोमर इस केस को हाईकोर्ट ले जाना चाहती थीं। जब मोहिनी दबाव में नहीं आई तो आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी।
 
वहीं वादी शिवशंकर ने बताया कि क्रिकेट मैच में हैदर व सलमान की टीम हार गई थी। उनकी टीम ने वहां गाली-गलौज शुरू कर दी थी। फिर मामला शांत हो गया। इसके बाद जब वह 30 जुलाई को न्यायालय में अपनी तारीख करने गए तो हैदर, सलमान ने अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरी जमकर पिटाई की थी। मेरी तरफ से इस केस में अधिवक्ता मोहिनी तोमर पैरवी कर रही थीं। इस मामले को हम उच्च न्यायालय ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले ही घटना घटित हो गई। कहा कि वह पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी सुरक्षा की भी मांग करेंगे।

Post Comments

Comments

Latest News

प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा मृतका का भाई, दो पहले से है जेल में प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा मृतका का भाई, दो पहले से है जेल में
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया था। लड़की को अपने ही परिवार वालों...
RPF के ASI रमेश चन्द सिंह को रेल मंत्री के हाथों मिला पुलिस पदक, जानिएं इनका बलिया कनेक्शन
मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में कुछ यूं मना नवरात्र, गरबा और डांडिया से बच्चों ने जीता दिल
Ballia News : अधिवक्ता से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
बलिया : मंदिर में पूजा करने गई युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर मनबढ़ ने पीटा
बलिया : शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने का भी दे रहा था धमकी
शिक्षक फैमिली हत्याकांड : CM Yogi ने पोछे पीड़ित परिवार के आंसू, मिला 38 लाख का चेक और जमीन का पट्टा