बदल गया बेसिक शिक्षा का कलेवर, छुट्टी के बाद भी स्कूल में रहेंगे शिक्षक

बदल गया बेसिक शिक्षा का कलेवर, छुट्टी के बाद भी स्कूल में रहेंगे शिक्षक


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा परिवर्तन हुआ है। गर्मी की छुट्टियां 15 दिन कम कर, शीतावकाश में तब्दील कर दी गई है। अब ग्रीष्मावकाश 30 जून को नहीं, 15 जून को ही समाप्त होगा और 16 जून से स्कूल खुल जाएंगे। वहीं, 31 दिसमबर से 14 जनवरी तक शीतावकाश रहेगा। इससे इतर स्कूलों में पढ़ाई का समय एक घण्टा बढ़ाया गया है। इस बावत अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, जिला शिक्षा परियोजना समिति व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम आदेश जारी किया है। 

एक अप्रैल से 30 सितम्बर के बीच स्कूल सुबह 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक खुलेंगे। सुबह 8 बजे प्रार्थना सभा के बाद योगाभ्यास करवाया जाएगा। मध्यावकाश/मिड डे मील का समय प्रातः 10.15 से 10.45 तक होगा।वही, एक अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूल खुलने का समय सुबह 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। प्रार्थना सभा सुबह 9 बजे के बाद योगाभ्यास होगा।मध्यावकाश/मिड डे मील का समय प्रातः 11.55 से 12.25 तक होगा। आदेश के मुताबिक शिक्षण अवधि से 15 मिनट पहले शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे, जबकि शिक्षण अवधि के बाद कम से कम 30 मिनट तक स्कूल में मौजूद रहेंगे। 

विद्यालय अवधि में स्कूल नहीं खुलेंगे स्कूल

शिक्षक अपने अवकाश या अन्य किसी कार्य के लिए विद्यालय अवधि में विद्यालय नहीं छोड़ेंगे। किसी अवकाश या समस्या की स्थिति में मानव संपदा पोर्टल का प्रयोग सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा शिक्षक कोई भी गैर शैक्षणिक कार्य, रैली, फेरी, बैंक आदि कार्य विद्यालय समय में नहीं कर सकेंगे।

यूनिट असेस्मेंट टेस्ट से होगा मूल्यांकन

निर्धारित समय सारिणी के अनुसार अब हर पीरियड 40 मिनट का होगा। यही नहीं, शिक्षण सत्र में न्यूनतम 240 शिक्षण दिवस का संचालन सुनिश्चत होगा। हर दो सप्ताह में बच्चों का यूनिट असेस्मेंट टेस्ट से मूल्यांकन होगा, ताकि बच्चों की प्रगति का आकलन हो सकें। 

लोकल अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार सिर्फ डीएम को

अवकाश तालिका से इतर कोई भी लोकल अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार जिलाधिकारी के अतिरिक्त अन्य किसी के पास नहीं होगा।

यह होगा अभिलेख/रजिस्टर
1. शिक्षक डायरी
2. उपस्थिति पंजिका
3. प्रवेश पंजिका
4. कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका
5. एमडीएम पंजिका
6. समेकित निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका
7. स्टॉक पंजिका
8. आय व्यय पंजिका
9. चेक इशू पंजिका (बजट वार)
10. बैठक पंजिका
11. निरीक्षण पंजिका
12. पत्र व्यवहार पंजिका
13. बाल गणना पंजिका
14. पुस्तकालय/खेलकूद पंजिका

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया एसपी ने दो निरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों का बदला कार्य क्षेत्र, तीन थानों को मिले नया इंचार्ज बलिया एसपी ने दो निरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों का बदला कार्य क्षेत्र, तीन थानों को मिले नया इंचार्ज
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दो निरीक्षक तथा एक उप निरीक्षक को तात्काल प्रभाव से जनहित एवं प्रशासनिक...
Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात बच्चों ने बनाई मेरिट लिस्ट में जगह, मिला चेक और Certificate 
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र की मजबूती के लिए कही बड़ी बात
CDO के सहयोग से बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बनें आकर्षण का केन्द्र, शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे गैर जनपद के बच्चे
बलिया को सावन में मिला रेलवे का बम्पर गिफ्ट ! चलेगी दो नई ट्रेनें
ABVP की 'आग' में झुलसे बलिया नगर कोतवाल !
30 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल