महाकुम्भ 2025 : इस रेल खंड पर आज से चलेगी एक जोड़ी कुम्भ स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारिणी




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए 05104/05103 गोरखपुर-झूंसी-गोरखपुर कुम्भ विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 17, 18, 19, 22, 23 एवं 24 जनवरी, 2025 तथा झूंसी से 18, 19, 20, 23, 24 एवं 25 जनवरी, 2025 को 06 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, शयनयान श्रेणी के 07, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 20 एलएचबी कोच लगाये जायेंगे।
05104 गोरखपुर-झूंसी कुम्भ विशेष गाड़ी 17, 18, 19, 22, 23 एवं 24 जनवरी, 2025 को गोरखपुर से 20.30 बजे प्रस्थान कर चौरी चौरा से 21.10 बजे, गौरी बाजार से 21.26 बजे, देवरिया सदर से 22.00 बजे, भटनी से 22.28 बजे, सलेमपुर से 22.50 बजे, बेलथरा रोड से 23.15 बजे, दूसरे दिन मऊ से 00.05 बजे, औंड़िहार से 01.06 बजे, वाराणसी सिटी से 02.10 बजे, वाराणसी जं. से 02.30 बजे, बनारस से 02.50 बजे, माधो सिंह से 03.35 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.57 बजे, हंडिया खास से 04.27 बजे छूटकर झूंसी 05.00 बजे पहुँचेगी।
05103 झूंसी-गोरखपुर कुम्भ विशेष गाड़ी 18, 19, 20, 23, 24 एवं 25 जनवरी, 2025 को झूंसी से 07.45 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 08.28 बजे, ज्ञानपुर रोड से 08.51 बजे, माधो सिंह से 09.05 बजे, बनारस से 09.55 बजे, वाराणसी जं. से 10.20 बजे, वाराणसी सिटी से 11.00 बजे, औड़िहार से 11.40 बजे, मऊ से 12.50 बजे, बेलथरा रोड से 13.31 बजे, सलेमपुर से से 13.52 बजे, भटनी से 14.22 बजे, देवरिया सदर से 14.55 बजे, गौरी बाजार से 15.30 बजे तथा चौरी चौरा से 15.46 बजे छूटकर गोरखपुर 16.25 बजे पहुँचेगी।

Related Posts
Post Comments



Comments