गायत्री शक्तिपीठ बलिया : पीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे ने दी यह जानकारी
बलिया। युग तीर्थ के रूप में स्थापित जन जागरण केंद्र के रूप में विकसित महर्षि भृगुमुनि की तपस्थली मां गंगा के तट पर युग ऋषि वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सूक्ष्म संरक्षण में गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया के प्रांगण में रविवार को गायत्री परिजनों की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें गायत्री शक्ति पीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे ने बताया कि आगामी एक जनवरी से होने वाले प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए 20 नवंबर से 40 दिवसीय अखंड जप अनुष्ठन किया जायेगा। इसमें जनपद के सभी ब्लाकों में वरिष्ठ प्रभारी स्तर के भाई-बहनों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि अपने-अपने क्षेत्रों से जप/अनुष्ठान में भागीदारी हेतु 40 दिवसीय या नौ दिवसीय या 24 घंटे या 12 घंटे या फिए 1 घंटे का नियमित भागीदारी के लिए साधकों की सूची बना कर 15 नवंबर 2020 (रविवार) समय 11:00 बजे कार्यकर्ता गोष्ठी में अवश्य जमा कर दें।इस मौके पर कार्यालय प्रभारी लालमोहन सिंह यादव, पंडित अनिल द्विवेदी, राकेश पान्डेय, रविन्द्र यादव, दिव्यांजली, कंचन चौबे, हेवान्ती पान्डेय, संजय कुशवाहा इत्यादि मौजूद रहे।
Comments