बलिया : शिक्षक नीरज राय को मिली बड़ी उपलब्धि, बनें यूपी यूथ वाॅलीबाल टीम मैनेजर

बलिया : शिक्षक नीरज राय को मिली बड़ी उपलब्धि, बनें यूपी यूथ वाॅलीबाल टीम मैनेजर

बलिया। भारतीय वाॅलीबाल महासंघ के तत्वावधान में रुद्रपुर (उत्तराखंड) में 11 से 16 अप्रैल तक आयोजित '23वीं राष्ट्रीय यूथ वाॅलीबाल चैम्पियनशिप' में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश यूथ पुरूष टीम के मैनेजर की भूमिका में जनपद के नीरज राय को नामित किया गया है। नीरज जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन बलिया की तदर्थ समिति के सदस्य तथा बेसिक शिक्षा परिषद में प्रधानाध्यापक के पद पर सेवारत हैं। उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने नीरज राय को नामित किये जाने की सूचना दी। 

विदित हो कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के समन्वय से 'उत्तर प्रदेश यूथ पुरूष एवं महिला वाॅलीबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 1 से 10 अप्रैल तक स्पोर्ट्स स्टेडियम पीलीभीत में संचालित हो रहा है, जहां से चयनित वाॅलीबाल टीम 10 अप्रैल को रुद्रपुर के लिए प्रस्थान करेगी। नीरज राय को मैनेजर नामित किये जाने पर जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के प्रति आभार जताया है। 

नीरज की उपलब्धि पर क्रीड़ाधिकारी बलिया डाॅ अतुल सिन्हा, उप्र वाॅलीबाल एसोसिएशन के उपाध्याय बीएन मिश्रा, प्रयागराज वाॅलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय, स्वैग कमेटी के चेयरमैन पवन कुमार राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार राय, राधेश्याम राय, वरिष्ठ राष्ट्रीय वाॅलीबाल खिलाड़ीगण अक्षय कुमार राय, रामाश्रय राय, निरंजन राय व अशोक राय, एनईआर गोरखपुर के प्रशिक्षक रमेश राय, विनोद कुमार सिंह, सुनील अग्रवाल, अजय प्रताप साहू, शैलेष तिवारी, संजय सिंह, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शोएब, प्रदीप कुमार आदि ने बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश यूथ वाॅलीबाल टीम को बेहतरीन प्रदर्शन की शुभकामनांए दीं।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत Ballia News : डूबने से 11 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत
बलिया : हल्दी क्षेत्र के नीरुपुर ढाले के पास शुक्रवार शाम 11 वर्षीय दिव्यांशु गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता की डूबने...
Ballia में एकदिवसीय युवा उत्सव में दिखी प्रतिभा की चमक
बेटे अब्दुल्ला को लेकर अचानक अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे आजम खां, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर कही बड़ी बात!
Ballia Breaking : प्रधान के घर में घुसकर दबंगई, मारपीट और धमकी, तोड़ी गाड़ियां
नौकरी का 10 साल बेमिसाल : बेलहरी के शिक्षकों ने कुछ यूं बांटी खुशियां
बलिया में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता
फेसबुक पर शिक्षिका को किया बदनाम, टूटी सगाई