इंडियन रेड क्रास एवं लायंस क्लब बलिया के शिविर में 32 लोगों ने किया महादान
On




बलिया। इंडियन रेड क्रास सोसायटी एवं लायंस क्लब बलिया के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया। शिविर का उद्धाटन उपाध्यक्ष इंडियन रेड क्रास/ CMO डॉ जितेन्द्र पाल एवं CMS डॉ बीपी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ मिथिलेश सिंह, डॉ पंकज (सचिव इण्डियन रेड क्रास सोसायटी) ओझा, संजय कुमार गुप्ता (चेयरमैन इंडियन रेड क्रास सोसायटी), विजय कुमार शर्मा, विनय कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय (कोषाध्यक्ष/सदस्य स्टेट मैनेजिंग कमेटी), डॉ हरिनंदन प्रसाद ( सचिव इण्डियन रेड क्रास सोसायटी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डा अफजल अहमद तथा लायंस क्लब से अरविन्द मोहन (सचिव लायंस क्लब), विजय बहादुर गुप्ता (प्रेसिडेंट लायंस क्लब), गुलाम अली, निरज बरनवाल, राजेश कुमार, राजा राम प्रसाद, राघव मिश्रा, डॉ बीपी सिंह, डॉ राजनाथ, डी पीएम, डा आरबी यादव आदि उपस्थित रहे।
32 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में अनिल सिंह, अशोक जायसवाल, नयन अग्रवाल, आशीश गर्ग, अभिषेक कुमार गुप्ता, गौतम कुमार तिवारी, समीर खान, दिलीप कुमार वर्मा, जयशंकर यादव, शहनवाज आलम आदि 32 लोगों ने रक्त दान किया।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
13 Dec 2025 23:17:13
बलिया : बांसडीह कोतवाली पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा महिला तथा उसकी दो नाबालिक...



Comments