बलिया में HIGH FLOOD LABEL की ओर चली घाघरा, गंगा भी बढ़ाव पर
On



बलिया। गंगा व घाघरा नदी के जलस्तर में बढ़ाव जारी है। डीएसपी हेड पर लाल निशान पार कर चुकी घाघरा की लहरें HIGH FLOOD LABEL (66 मीटर) की ओर बढ़ रही है। उधर, गायघाट में गंगा के जलस्तर में गुरुवार को भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। वही, टोंस नदी घटाव पर है।
बाढ़ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर और गायघाट में गंगा नदी बढ़ाव पर है। वहीं, डीएसपी हेड पर घाघरा खतरा विन्दु 64.01 मीटर को पार कर 64.450 मीटर पर बह रही है। चांदपुर गेज पर घाघरा 57.52 मीटर तथा मांझी में 54.10 मीटर रिकार्ड किया गया। बता दे कि चांदपुर व माझी में खतरा विन्दु क्रमशः 58 व 55.15 मीटर है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Sep 2025 12:04:09
बलिया : नगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, भृगुआश्रम के प्राइमरी सेक्शन में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात...
Comments