बलिया : कोटेदार के खिलाफ तहसील घेरने को कार्डधारकों ने किया कूच

बलिया : कोटेदार के खिलाफ तहसील घेरने को कार्डधारकों ने किया कूच


रामगढ़, बलिया। बैरिया तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलिहार के दर्जनों कार्डधारक शुक्रवार को राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए तहसील पर रवाना हुए। कोटेदार पर घटतौली के साथ ही बैरिया तहसील प्रशासन पर कोटेदार को संरक्षण देने का आरोप है। शुक्रवार को तहसील का घेराव कर कार्डधारक उपजिलाधिकारी बैरिया सुरेश पाल पाल को शिकायती पत्र सौंपेंगे।

पीड़ितों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में धांधली की जा रही है। 26 जुलाई को मार्केटिंग अफसर श्यामनाथ द्वारा कार्ड धारको का बयान रामगढ़ शिव मंदिर पर दर्ज किया गया था, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गई। विभाग कोटेदार को बचाना चाहता है। सप्लाई अधिकारी ने कोटेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई  के लिए उच्च अधिकारियों के समक्ष अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही थी। लेकिन दो सप्ताह बीतने के बाद भी मामला ठाड़े बस्ते में पड़ा है। 

मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने प्रथम दृष्टया कोटेदार द्वारा मनमानी कर कम राशन देने की पुष्टि सही पाया था, लेकिन 2 सप्ताह के बाद भी आज तक उप जिलाधिकारी बैरिया द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर इसको लेकर कार्ड धारकों में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जब तक कोटेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक हम लोग का आंदोलन चलता रहेगा। कांग्रेस नेता विनोद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्डधारक सुशील कुमार, अवधेश पांडेय, अनिल कुमार, अलराख यादव, उत्तम यादव, अखिलेश गुप्ता, रिंकू चौहान, अमित श्रीवास्तव  राजू केसरी, अनिल कुमार यादव सैकड़ों कार्ड धारक रामगढ़ से रवाना हुए।



सुरेश कुमार मिश्र

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल
स्वरचित बाल कविता-11मोबाइल और बचपन (1)मोबाइल चमके नयी चमक से,लुभाए मन को मधुर झलक से।कभी कहानी, कभी खिलौना,सपनों जैसा लगे...
बलिया में सड़क हादसा : अधेड़ की मौत, बाइक चालक रेफर
बलिया नगर क्षेत्र की कम्पोजिट शराब दुकान ग्राम सभा में हो रही संचालित, समाजसेवी ने दिया हटाने का अल्टीमेटम
इंटरडिसीप्लिनरी और मल्टीडिसीप्लिनरी समझ को लागू करने के संकल्प के साथ बलिया नगर में FLN प्रशिक्षण संपन्न
बलिया समेत देश के 5 लाख स्कूलों में एक साथ छात्र और शिक्षक लेंगे यह बड़ा संकल्प
बलिया में दर्दनाक हादसा : करंट से युवक की मौत, मचा कोहराम
खेजुरी बाजार मनियर मोड़ पर बलिया पुलिस को मिली सफलता