बलिया : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चला प्रशासन का डंडा
On
बलिया। शहर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर पालिका के अधिकारियों ने भ्रमण किया। सभी अधिकारियों ने दुकानों पर जाकर देखा कि सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है या नहीं। भ्रमण के दौरान अगर कोई बिना मास्क के दिखा तो उसको मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने दो टूक कहा कि खुद की सुरक्षा के लिए मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, अन्यथा पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहें। इस दौरान उल्लंघन करने वालों से बुधवार को 41 हजार व गुरुवार को 14 हजार सहित कुल 55 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार यादव ने अधिकारियों के साथ विशुनीपुर चौराहा, धर्मशाला रोड, कासिम बाजार, लोहपट्टी, गुजरी बाजार, विजय सिनेमा रोड, एलआईसी रोड, मालगोदाम रोड का भ्रमण किया। लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र विकल्प सतर्कता और सावधानी है। चूंकि, अब शहर में कोरोना ने तेजी पांव पसारना शुरू कर दिया है, इसलिए अब विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से यह भी अपील किया कि ऐसा ना करें कि प्रशासन को सख्त रुख अख्तियार करना पड़े। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना वसूली, चालान काटने व मुकदमा मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई होगी। इसलिए हर कोई मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंस का पालन करे और इन कार्रवाई से बचा रहे। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, सीओ सिटी अरुण सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी साथ थे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments