जाम के झाम से जूझ रहे नगरवासी
On




रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुंन्सफी तिराहा पर जाम का झाम खत्म होने का नाम नही ले रहा है।प्रतिदिन घण्टो लगे जाम से जहाँ आम नगरवासियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है वही ग्रामीण क्षेत्रों से आए खरिदारी करने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई झेल रहे है। भीषण गर्मी में आसान से आग बरस रहा है ऐसे में आमजन को प्रतिदिन लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने में पुलिस प्रशासन भी विफल है।बताते चलें कि मुंसफी तिराहा से होकर गुजरना पड़ता है भारतीय स्टेट बैंक, अस्पताल, कोतवाली, बाजार है ।मुंसफी तिराहा स्थित बाजार में जाम का झाम अब नासूर बन गया है।प्रतिदिन घण्टो लगने वाले जाम से यहा का कारोबार तो प्रभावित होता ही है।दूर दराज के राहगीरों को भी परेशानी झेलना पड़ता है। ऐसे में लग्न के दिनों में तो जाम की स्थिति और भयावह हो जाती है।इस बाजार में काफी दूर दराज के लोग अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति हेतु आते है।
यहां तक कि जाम के झाम के कारण कई बार एंबुलेंस भी जाम में फंसकर रह जाते हैं ।नगरपालिका सहित उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रसड़ा का लाइफ़ लाइन मुंसफी तिराहा पर अतिक्रमणकारियों पर जल्द कार्रवाई हो जाती तो किसी बड़ी दुर्घटना से बचाव हो जाता।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
यहां तक कि जाम के झाम के कारण कई बार एंबुलेंस भी जाम में फंसकर रह जाते हैं ।नगरपालिका सहित उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रसड़ा का लाइफ़ लाइन मुंसफी तिराहा पर अतिक्रमणकारियों पर जल्द कार्रवाई हो जाती तो किसी बड़ी दुर्घटना से बचाव हो जाता।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
Tags: जिला ज्वार


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 15:54:35
बलिया : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए "नीलिट' से ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर...
Comments