बलिया : पांच दोस्तों के डूबने से अठगांवा में कोहराम, पहुंचे अफसर और विधायक

बलिया : पांच दोस्तों के डूबने से अठगांवा में कोहराम, पहुंचे अफसर और विधायक


बैरिया, बलिया। द्वाबा के लिए सोमवार बहुत ही हृदयविदारक साबित हुआ। बैरिया थाना क्षेत्र के बीएसटी बंधा के निकट अठगांवा कटान स्थल के करीब सोमवार को घाघरा नदी में नहाते समय पांच बच्चे डूब गए। इसकी सूचना पर हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना पर एसडीएम अशोक चौधरी, सीओ अशोक कुमार सिंह, एसएचओ संजय त्रिपाठी, चांद दियर के चौकी इंचार्ज रवींद्र राय व जयप्रकाशनगर के चौकी इंचार्ज राजकपूर सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों व स्थानीय मल्लाहों के प्रयास से एक बच्चे का शव मिल गया है, बाकी की तलाश जारी है। 

सोमवार की लवकुश यादव (16) पुत्र अवधेश यादव, विकास यादव (16) पुत्र संतोष यादव, पप्पू यादव (10) पुत्र परमात्मा यादव, विशाल यादव (14) पुत्र उद्धव यादव, लालू यादव (8) पुत्र जपकाश यादव निवासीगण टोला फखरू राय के डेरा घर के बाहर खेल रहे थे। सभी ने एक राय होकर घाघरा नदी में नहाने के लिए अठगांवा के निकट कटान स्थल पर पहुंच गए। नहाते समय पांचों डूब गए। 



इन बच्चों के घाघरा नदी में डूबते समय कुछ लोगों ने देखा। बचाने का प्रयास भी किया, किंतु घाघरा की तेज धारा के कारण पांचों डूब गए। इस घटना के बाद कोहराम मच गया। लोगों ने बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी। वहीं प्रशासन को भी लोगों ने घटना के विषय में बताया। बच्चों के डूबने की खबर से पूरे में गांव में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ मार-मार कर रोने लगे। पड़ोसियों ने संभाला और उन्हें घाट पर ले गए। 



समाचार लिखे जाने तक लवकुश यादव का शव स्थानीय लोगों के सहयोग से घाघरा से निकाल लिया गया। बाकी बच्चों की तलाश जारी है। इसके लिए रेवती से गोताखोर बुलाए गए हैं, किंतु समाचार लिखे जाने तक गोताखोर मौके पर नहीं पहुंच सके थे। सैकड़ों गामीणों के साथ एसडीएम, सीओ व अन्य अधिकारी घाट पर डेरा डाले हुए हैं। 

घटनास्थल से शिव दयाल पांडेय 'मनन' की लाइव रिपोर्ट 

Post Comments

Comments

Latest News

सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
बीआरसी गये सहायक अध्यापक पर मौत बनकर गिरी सूखे पेड़ की टहनी
Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
Ballia News : स्कूल में हाजिरी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं में विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर
शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का करो जतन : बलिया के इस ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का शानदार आगाज