बलिया पुलिस ने गांजा के साथ एक को दबोचा, हेरोइन भी बरामद
On




Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को सकलता मिली है। पुलिस ने 2 किलो अवैध गांजा व 13 पुड़िया हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय सिंह के नेतृत्व में एसएसआई राज कपूर सिंह मय हमराह कां. बादल, चौकी प्रभारी आक्डेनगंज गिरजेश सिंह, कां. रवि कुमार, कां. अखिलेश कुमार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर भीम यादव पुत्र मारकण्डेय यादव (निवासी अलावलपुर थाना सुखपुरा बलिया) को मालगोदाम के पास गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से 2 किलो अवैध गांजा व 13 पुड़िया हेरोइन बरामद हुआ। धारा 8/20/22 NDPS एक्ट में पाबंद कर पुलिस ने अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 06:33:11
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
Comments