पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर फंदे पर झूला डाक्टर, मचा हड़कम्प

पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर फंदे पर झूला डाक्टर, मचा हड़कम्प

UP News : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से दिल दहलाने वाली खबर आयी है। यहां मॉडर्न रेल कोच फैक्टरी लालगंज के सरकारी आवास में डॉक्टर ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। इस वारदात की जानकारी तब सामने आई, जब मंगलवार की रात दो दिन से बंद सरकारी आवास का दरवाजा तोड़ा गया। डॉक्टर का शव फांसी पर लटका मिला, जबकि डॉक्टर की पत्नी और बेटा तथा बेटी अलग-अलग बेड पर पड़े मिले। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) परिसर स्थित अस्पताल में डीएमओ के पद पर तैनात नेत्र सर्जन डॉ. अरुण सिंह (45) का शव उनके सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला। उनकी पत्नी अर्चना (41), बेटी अदीवा (12) और बेटा आरव (4) के शव बेड पर पड़े मिले। डॉक्टर व उनके परिजन दो दिन से आवास के बाहर नहीं देखे जा रहे थे। आवास का दरवाजा भी अंदर से बंद था। संदेह होने पर मंगलवार देर रात आसपास के लोगों ने पुलिस और आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ महिपाल पाठक व अपराध निरीक्षक पंकज त्यागी ने आवास का दरवाजा तोड़वाया। पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो डॉक्टर शव फंदे से लटका मिला।

डॉ. अरुण मिर्जापुर जनपद के चुनार क्षेत्र के फरहाना गांव के रहने वाले थे। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि स्टाफ के लोगों से पता चला है कि डॉक्टर काफी दिनों से डिप्रेशन में था। सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। चारों की मौत की सही वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।

यह भी पढ़े बलिया की मेधावी छात्रा संध्या की उड़ान को मिला सम्मान

ऐसे खुला राज

यह भी पढ़े बलिया : पुरानी रंजिश में चार ने एक को पीटा, मुकदमा दर्ज

मंगलवार की शाम को इमरजेंसी ड्यूटी होने के कारण जब वह अस्पताल नहीं पहुंचे तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें फोन लगाया। फोन नहीं उठा तो वे उनके क्वार्टर पहुंच गए। आवास का दरवाजा अंदर से बंद था। कर्मचारियों ने आवाज लगाई। किसी तरह की हरकत न हुई तो कर्मचारियों ने खिड़कियों से देखने का प्रयास किया। बच्चे व पत्नी बेड पर मृत पड़े थे, जबकि चिकित्सक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार