बलिया धमकी विजलेंस टीम, घूस के 10 हजार रुपये संग ब्लाक का लेखाकार गिरफ्तार




हल्दी, बलिया। विकास खंड बेलहरी के बघौच गौशाला के कर्मचारी नीरज साह निवासी बघौच का बकाया वेतन भुगतान के लिए 10 हजार रुपये घूस लेते लेखाकार ब्रजेश गुप्ता को विजलेंस टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि गौशाला के कर्मचारी नीरज साह का 11 माह का वेतन बकाया था। भुगतान के एवज में लेखाकार ब्रजेश गुप्ता ने 10 हजार रुपए की मांग किया था। नीरज साह ने इसकी शिकायत विजलेंस टीम वाराणसी से कर दी।इसके बाद एक्शन में आई विजलेंस टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर ब्रजेश गुप्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
कार्यवाही इतनी गुप्त रही कि इसकी जानकारी कुछ देर बाद ही अन्य उपस्थित ब्लाक कर्मचारियों को हुई। इस पूरी घटना के समय प्रभारी खंड विकास अधिकारी शकील अहमद भी मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने इस संदर्भ में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। गिरफ्तारी के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
एके भारद्वाज

Related Posts
Post Comments



Comments