शोहदों द्वारा दुपट्टा खींचने से सड़क पर साइकिल समेत गिरी छात्रा, दूसरी बाइक की टक्कर से मौत ; सामने आया यह Live Video 

शोहदों द्वारा दुपट्टा खींचने से सड़क पर साइकिल समेत गिरी छात्रा, दूसरी बाइक की टक्कर से मौत ; सामने आया यह Live Video 

अंबेडकरनगर : टांडा क्षेत्र के हीरापुर बाजार में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ बाइक सवार दो सगे भाइयों ने छेड़छाड़ की थी। इस दौरान वह असंतुलित होकर साइकिल समेत गिर गई, जिसके बाद दूसरी बाइक की टक्कर से छात्रा की मौत हो गई। यह खुलासा शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है। पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले दोनों सगे भाइयों व टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया है। घटना की सच्चाई समाने आने के बाद छात्रा के परिजनों व आम लोगों में गम और गुस्सा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हंसवर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा शुक्रवार को साइकिल से विद्यालय से घर लौट रही थी। उसके साथ एक अन्य छात्रा भी थी। हीरापुर बाजार में बाइक सवार दो भाइयों ने छात्राओं की साइकिल रोकने की कोशिश की। छात्राएं नहीं रुकीं तो छेड़छाड़ करते हुए युवकों ने इंटर की छात्रा का दुपट्टा खींच लिया। इससे छात्रा असंतुलित होकर साइकिल सहित सड़क पर गिर गई। इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सामान्य सड़क हादसा बताया।

यह भी पढ़े Ballia News : मनपसंद गीत पर नृत्य नहीं करने पर जनवासे में मारपीट, दूल्हे के पिता समेत पांच घायल

शनिवार को आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सामने आने पर छेड़छाड़ की घटना का खुलासा हुआ। वीडियो वायरल होने पर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। छात्रा के पिता ने छेड़छाड़ व हादसे की तहरीर दी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने हरसम्हार निवासी शहबाज व उसके भाई अरबाज के विरुद्ध छेड़छाड़ तथा एक अन्य युवक फैसल के विरुद्ध सड़क हादसे का केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के शव का शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया।

यह भी पढ़े बलिया में ARP चयन प्रक्रिया : माइक्रो टीचिंग में 45 टीचर फेल, उतीर्ण 23 शिक्षकों का 7 मई को होगा साक्षात्कार

अक्सर छात्रा को परेशान करते थे दोनों भाई
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी दोनों युवक छात्रा को अक्सर परेशान करते थे। इस बारे में छात्रा ने परिजनों को बताया तो वे नजर रख रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया। यह भी आरोप लगाया कि दोनों युवकों ने दुपट्टा खींचने के साथ ही छात्रा के साथ मारपीट की,  जिससे वह अनियंत्रित होकर साइकिल समेत गिर गई।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार