शोहदों द्वारा दुपट्टा खींचने से सड़क पर साइकिल समेत गिरी छात्रा, दूसरी बाइक की टक्कर से मौत ; सामने आया यह Live Video 

शोहदों द्वारा दुपट्टा खींचने से सड़क पर साइकिल समेत गिरी छात्रा, दूसरी बाइक की टक्कर से मौत ; सामने आया यह Live Video 

अंबेडकरनगर : टांडा क्षेत्र के हीरापुर बाजार में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ बाइक सवार दो सगे भाइयों ने छेड़छाड़ की थी। इस दौरान वह असंतुलित होकर साइकिल समेत गिर गई, जिसके बाद दूसरी बाइक की टक्कर से छात्रा की मौत हो गई। यह खुलासा शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है। पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले दोनों सगे भाइयों व टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया है। घटना की सच्चाई समाने आने के बाद छात्रा के परिजनों व आम लोगों में गम और गुस्सा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हंसवर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा शुक्रवार को साइकिल से विद्यालय से घर लौट रही थी। उसके साथ एक अन्य छात्रा भी थी। हीरापुर बाजार में बाइक सवार दो भाइयों ने छात्राओं की साइकिल रोकने की कोशिश की। छात्राएं नहीं रुकीं तो छेड़छाड़ करते हुए युवकों ने इंटर की छात्रा का दुपट्टा खींच लिया। इससे छात्रा असंतुलित होकर साइकिल सहित सड़क पर गिर गई। इसी बीच पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौके पर मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सामान्य सड़क हादसा बताया।

यह भी पढ़े 29 October Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल

शनिवार को आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सामने आने पर छेड़छाड़ की घटना का खुलासा हुआ। वीडियो वायरल होने पर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। छात्रा के पिता ने छेड़छाड़ व हादसे की तहरीर दी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने हरसम्हार निवासी शहबाज व उसके भाई अरबाज के विरुद्ध छेड़छाड़ तथा एक अन्य युवक फैसल के विरुद्ध सड़क हादसे का केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के शव का शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया।

यह भी पढ़े पेट्रोल डालकर पति को फूंक दिया जिन्दा, हालत गंभीर

अक्सर छात्रा को परेशान करते थे दोनों भाई
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि छेड़छाड़ के आरोपी दोनों युवक छात्रा को अक्सर परेशान करते थे। इस बारे में छात्रा ने परिजनों को बताया तो वे नजर रख रहे थे। इस बीच यह हादसा हो गया। यह भी आरोप लगाया कि दोनों युवकों ने दुपट्टा खींचने के साथ ही छात्रा के साथ मारपीट की,  जिससे वह अनियंत्रित होकर साइकिल समेत गिर गई।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

ऑनलाइन मीटिंग में कृषि वैज्ञानिक की मौत : रिव्यू मीटिंग में कुर्सी से नीचे गिरे, फिर उठे नहीं ऑनलाइन मीटिंग में कृषि वैज्ञानिक की मौत : रिव्यू मीटिंग में कुर्सी से नीचे गिरे, फिर उठे नहीं
Kanpur News : विभाग की ऑनलाइन मीटिंग में शामिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी) के...
सफलता का सूत्र : जड़ता त्यागें, जीवन लक्ष्य की ओर बढ़ें
कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें 28 November का राशिफल
सनबीम बलिया में कला एवं कौशल को समर्पित कार्यशाला कक्ष 'सृजन' का भव्य उद्घाटन
बलिया शहर चौक से दुकानदार की बाइक चोरी
Ballia News : भारतेंदु मंच पर गूंजे भोजपुरी सुर, शिल्पी राज ने मचाया धमाल
बलिया में युवक की हत्या में तीन गिरफ्तार, सामने आई ये वजह