गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद शव के किए टुकड़े, मिक्सर में पीसा और कुकर में उबाला ; फिर...

गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद शव के किए टुकड़े, मिक्सर में पीसा और कुकर में उबाला ; फिर...

मुम्बई। लिव-इन में रह रहे व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की न सिर्फ हत्या कर दी, बल्कि शव को चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) से कई टुकड़ों में काट दिया। यही नहीं, निर्दयी पार्टनर ने शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला करता था, ताकि बदबू न आये। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। 
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल दहला देने वाली यह घटना शहर के मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना क्षेत्र की गीता-आकाशदीप सोसायटी का है। सोसायटी की 7वीं मंजिल पर 56 वर्षीय मनोज साहनी अपनी 36 वर्षीय लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य के साथ काफी समय से साथ रह रहा था। कुछ दिनों से मनोज के फ्लैट से अजीब तरह की बदबू आ रही थी। उसके पड़ोसी इस बदबू से परेशान हो गए। उन लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।
 
सूचना पर मनोज के फ्लैट पर पहुंची नया नगर थाना पुलिस ने मनोज का दरवाजा खटखटाया। अंदर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों को तेज बदबू आई। जांच करने पर पुलिस को महिला के शव के टुकड़े घर के अंदर से मिले, जिसे देख पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती की हत्या करने की बात कही।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसी बात पर मनोज और सरस्वती में झगड़ा हो गया था। गुस्से में मनोज ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। फिर बाजार गया और चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) लेकर आया और शव को कई टुकड़ों में काटा। पता यह भी चला है कि शव के कई टुकड़े उसने प्रेशर कुकर में उबाले हैं। सम्भवतः उसने ऐसा सबूत मिटाने या बदबू छिपाने के लिए किया हो।
 
पुलिस का कहना है हत्या 3-4 दिन पहले की गई हो, ऐसा प्रतीत हो रहा है। शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फ्लैट से अन्य सबूत भी इकठ्ठा किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अधिक जानकारी सामने आ सकेगी। फ्लैट को सील कर दिया गया है। 
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम  Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Road Accident में तीन युवकों की मौत मामले में पूर्व भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम
Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से नोंक-झोंक 
Flood in Ballia : बलिया में गंगा ने बजाई खतरे की घंटी
बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी किया निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी
सुंदर दुल्हन का डोला मन : शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ फरार