बलिया : सड़क किनारे खड़े युवक पर काल बन टूट पड़ा बेकाबू ट्रक

बलिया : सड़क किनारे खड़े युवक पर काल बन टूट पड़ा बेकाबू ट्रक

Ballia News : उभांव थाना के मालीपुर चट्टी के पास गुरुवार की रात तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

सुपापाली निवासी सर्वेश पटेल (25) पुत्र राजेश पटेल अपने किसी रिश्तेदार के इंतजार में सड़क किनारे खड़ा था। इस बीच, एक ट्रक नगरा से बेल्थरारोड की तरफ जा रहा था, तभी चारपहिया वाहन को बचाने में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े सर्वेश को रौंदता चला गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। वहीं, पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

 

यह भी पढ़े इन विन्दुओं पर बलिया पुलिस का फोकस, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े अपनी प्रस्तुतियों से पूरी महफिल पर छा जाते थे पं. काशी प्रसाद मिश्र

Tags:

Post Comments

Comments