
Ballia News : सड़क हादसे में युवक की मौत, मचा कोहराम
By Purvanchal24
On
बैरिया, Ballia News : बैरिया कस्बे के बढ़ईया टोला निवासी 21 वर्षीय युवक को रविवार की देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। बैरिया कस्बे के निवासी परमात्मा शर्मा किसी कार्य से बैरिया बाजार गया था। वह बैरिया बलिया मार्ग पर रविदास मंदिर के पास पहुंचा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया।
घटना की सूचना पर पहुंचे युवक के परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी सोनबरसा ले गये, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उक्त युवक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। परमात्मा परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी एक बहन भी हैं, जिसकी शादी हो चुकी हैं।
शिवदयाल पांडेय मनन
Tags:






