कोरोना भगाने के नाम पर झाडफ़ूंक, दो गिरफ्तार
By Purvanchal24
On
प्रयागराज। थरवई पुलिस ने कोरोना वायरस भगाने का झांसा देकर झाड़ फूंक कर रहे दो लोगों के खिलाफ लॉक डाउन के निर्देशों की अनदेखी करने का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष को सोमवार दोपहर खबर मिली कि बाकरगंज गांव में दो लोग कोरोना से बचाने के लिए झाड़ फूंक का दावा कर रहे हैैं, जिससे वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हैैं। पुलिस टीम वहां पहुंची तो भीड़ जमा थी। पुलिस को देख लोग भागने लगे। पुलिस ने लोगों को ठगने के लिए तंत्र मंत्र पढ़ रहे बाकरगंज गांव के विनोद यादव और सराय इनायत में रामापुर गांव के वीरेंद्र यादव को पकड़ लिया। वे दोनों कई लोगों को ताबीज बेचकर पैसे ऐंठ चुके थे।
Tags: प्रयागराज
Related Posts






