सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप : निरंजन के नेतृत्व में UP का जीत अभियान जारी

सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप : निरंजन के नेतृत्व में UP का जीत अभियान जारी

बलिया : वाराणसी में चल रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम का दमदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुरुष टीम ने आंध्र प्रदेश को 25-17, 25-22, 25-20 से पराजित कर अपना विजय अभियान जारी रखा। इसके पूर्व 4 जनवरी को उत्तर प्रदेश ने बिहार को 25-19, 25-19, 25-22 व 5 जनवरी को तेलंगाना को 25-18, 25-19, 28-22 से पराजित कर नेशनल चैंपियनशिप में अपनी मजबूत दस्तक दी है। उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम के दमदार प्रदर्शन में बलिया जनपद की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

निरंजन राय

यह भी पढ़े Ballia Education : जेएनसीयू बलिया और राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, जानिएं इसके लाभ

जनपद के सोहांव निवासी निरंजन राय उत्तर प्रदेश टीम मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा निरंजन राय ने बतौर उत्तर प्रदेश चयनकर्ता टीम  में भी अपनी महती भूमिका निभाई है। प्रदेश के खेल विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर प्रदेश पुरुष वॉलीबाल टीम का चयन बहुत संजीदगी से किया गया है, जिसका परिणाम है कि टीम इतना बेहतरीन परिणाम दे रही है। बहरहाल निरंजन राय ने भरोसा जताया कि नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। हम ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे। बुधवार को तेलंगाना के विरुद्ध भी उत्तर प्रदेश टीम अपना विजय अभियान जारी रखेगी।

यह भी पढ़े 9 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल

सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम के दमदार प्रदर्शन से प्रदेश के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है, पूरे प्रदेश से उत्तर प्रदेश टीम को शुभकामनाएं मिल रही हैं। उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन वाराणसी के सचिव सर्वेश पांडे, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन प्रयागराज के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष अजय कुमार राय, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन बलिया के चेयरमैन अजीत राय, अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, सचिव नीरज राय, रामाश्रय राय, पवन कुमार राय, आनंद शर्मा, पंकज दुबे, रमेश राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, अम्बरीष तिवारी आदि ने उत्तर प्रदेश टीम को बधाई दी।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत बलिया में विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
बलिया : बांसडीह-सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरहिया मोड़ पर बुधवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की...
बलिया में रेल पटरी के किनारे मिला CRPF जवान का शव, जांच में जुटी पुलिस
बलिया में स्टेट बैंक की दीवाल तोड़ अंदर घुसे चोर, जांच में जुटी पुलिस
बलिया से स्थानांतरित डीआई के सम्मान में समारोह, भावुक हुए दवा कारोबारी 
Road Accident In Ballia : बाइक सवार युवक की ऑन द स्पॉट मौत
बलिया DM ने रोका तीन एसडीएम और बीडीओ का वेतन, आदेश से मची खलबली 
कुत्ते के लिए एसी कमरे, सुबह-शाम नाश्‍ता-भोजन : पूरे ठाट-बांट के साथ रहता बलिया का TOOFI, देखें Video