पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, Video में बोला- बस इतनी ही थी जिंदगी

पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, Video में बोला- बस इतनी ही थी जिंदगी

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल को धड़का देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने शादी के महज दो महीने बाद जान दे दी। युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और कहा कि बस इतनी ही जिंदगी थी। सास-ससुर और पत्नी का टॉर्चर बर्दाश्त नहीं होता, बस इतनी ही जिंदगी थी। अंत में युवक ने अपने घर वालों से कहा कि मुझे माफ कर देना।

30 वर्षीय मोहम्मद आरिफ एक सामान्य परिवार में रहता था। वह एक फैक्ट्री में काम करता था। करीब ढाई महीने पहले इसकी शादी हुई थी। मंगलवार को यह ड्यूटी से रोजाना की तरह घर लौटा और फिर कुछ देर बाद घर से निकल गया, लेकिन वापस नहीं आया। करीब एक घंटे तक आरिफ का कोई सुराग नहीं लगा तो परिवार के लोग उसे तलाशने के लिए निकले। घर से करीब 600 मीटर दूरी पर आरिफ एक खेत में परिवार वालों को बेहोशी की हालत पड़ा मिल गया। परिवार वाले उसे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां उपचार के दौरान आरिफ की मौत हो गई।

आरिफ ने जहर खाया था। पहले यह मामला हत्या का भी लग रहा था, लेकिन आरिफ के जेब से मिले मोबाइल फोन से सनसनीखेज खुलासा हुआ। इसकी जेब से मिले मोबाइल फोन में एक वीडियो मिली। इस वीडियो में आरिफ ने अपना बयान रिकार्ड किया था। वीडियो में उसने कहा है कि वह सास-ससुर और पत्नी के डेली टॉर्चर से परेशान हो गया है। इसलिए जान दे रहा है।

यह भी पढ़े पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधैला के बच्चों ने खास अंदाज में मनाया मीना का जन्मदिन

शादी के बाद से ही चल रही थी अनबन
चरथावल थाना क्षेत्र के रहने वाले आरिफ के पिता ने सरताज ने पुलिस को बताया कि, उसके बेटे की शादी करीब ढाई महीने पहले मुजफ्फरनगर के सरवट की रहने वाली फरीन से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी पत्नी में अनबन चलती रहती थी। ये भी बताया कि, फरीन अक्सर अपने मायके चली जाती थी और बेटे पर भी मायके साथ चलने का दबाव बनाती थी। इसकी को लेकर आरिफ ने जहरीला खाकर जान दे दी।

यह भी पढ़े बलिया एसपी ने दो सिपाहियों को किया लाइनहाजिर

ये बोला वीडियो में
आरिफ ने मरने से पहले जो वीडियो बनाई उसमें आरिफ ने कहा कि, ''मेरा नाम मोहम्मद आरिफ है। मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुका हूं। अपनी सास-ससुर और घरवाली से परेशान हूं। रोज का टॉर्चर अब बर्दाश्त नहीं होता मेरे सास-ससुर ने मुझे परेशान कर दिया है। मेरे माता-पिता और भाई का ख्याल रखना। भाई बहुत परेशान हो चुका हूं बस इतनी ही जिंदगी थी। मुझे माफ कर दो।

 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, Video में बोला- बस इतनी ही थी जिंदगी पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, Video में बोला- बस इतनी ही थी जिंदगी
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल को धड़का देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने...
Ballia में राह चलते चाय विक्रेता को झपट ले गई मौत
Ballia में समोसा दुकानदार ने गरम छनौटा से मासूम बालिका को पीटा
Ballia में हर्षोल्लाह से मना चित्रगुप्त पूजन उत्सव 
चोरों के लिए सेफ जोन बना बलिया का यह इलाका : खंगाला स्कूल निदेशक का घर, धड़ाधड़ चोरियों से सहमे लोग
23 October 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : धारदार हथियार से युवक पर हमला, हालत गंभीर